ग्वालियर, अतुल सक्सेना। ग्वालियर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी (Gwalior Sp Amit Sanghi) ने अपने से वरिष्ठ के साथ अभद्रता करने वाले एक प्रधान आरक्षक और एक आरक्षक को निलंबित (Head Constable and Constable Suspended) कर दिया है।
एसपी अमित सांघी ने निलंबन आदेश में कहा कि पिछले दिनों 27 जनवरी को पुरानी छावनी थाना क्षेत्र में बदनापुरा क्षेत्र में कार्यकारी सहायक उप निरीक्षक अनूप भदौरिया और कार्यकारी प्रधान आरक्षक (चालक) ब्रजेश सिंह तोमर भ्रमण कर रहे थे। इसी दौरान कार्यकारी प्रधान आरक्षक (चालक) ब्रजेश सिंह तोमर ने कार्यकारी सहायक उप निरीक्षक अनूप भदौरिया के साथ गली गलौज कर मुक्का मार दिया इसकी सूचना टीआई पुरानी छावनी ने दी थी। इसलिए अपने वरिष्ठ अधिकारी के साथ अभद्र व्यवहार करने और मारपीट करने के आरोप में कार्यकारी प्रधान आरक्षक (चालक) ब्रजेश सिंह तोमर को निलंबित कर पुलिस लाइन ग्वालियर अटैच किया जाता है।
ये भी पढ़ें – MP Transfer : IFS अधिकारियों के तबादला आदेश जारी, यहाँ देखें लिस्ट
एक अन्य आदेश में एसपी अमित सांघी ने कहा कि जिले के गिजौर्रा थाने के शासकीय वाहन पर तैनात आरक्षक (चालक) सचिन तोमर द्वारा थाना प्रभारी द्वारा दिए गए निर्देश के तहत वाहन नहीं चलाने और वाहन चलने की कहने पर पिछले एक महीने से अभद्रता करने साथ ही वाहन का एक्सीडेंट करने या किसी खंती में गिरा देने की धमकी को देखते हुए आरक्षक चालक सचिन तोमर निलंबित किया जाकर पुलिस लाइन ग्वालियर अटैच किया जाता है।