SP की दो टूक- चोरी के मामले ट्रेस न होने 4 TI खुद को सस्पेंड समझें

मुरैना।संजय दीक्षित।

पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने क्राइम मीटिंग में जिले भर के थाना प्रभारियों के इलाकों में हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं। पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने बड़ी चोरियों को ट्रेस करने के लिए जौरा, देवगढ़,बागचीनी और चिंनोनी थाना प्रभारियों को 7 दिन का समय दिया है। पुलिस अधीक्षक ने एसडीओपी रेंक के दोनों अधिकारियों के वर्किंग पर भी नाराजगी जाहिर की। पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने कहा कि 7 दिन में चोरियों के अपराध ट्रेस नहीं हुए तो देवगढ़,चिंनोनी, जौरा व बागचीनी थाना प्रभारी खुद को सस्पेंड समझे ।समीक्षा बैठक में श्री सुजानिया ने सिविल लाइन थाना प्रभारी ,सरायछोला व महुआ थाना पर प्रभारी को मीटिंग को 307 के फरार आरोपियों को गिरफ्तार नही करने पर कड़ी फटकार लगाई।अपराध समीक्षा बैठक में आधा घंटा लेट आने पर नगरा थाना प्रभारी नरेश निरंजन को मीटिंग से बाहर कर दिया ।पुलिस अधीक्षक श्री सुजानिया ने क्राइम मीटिंग में यह भी निर्देश दिए थे किसी भी प्रकरण में क्रॉस कायमी होने से पहले पुलिस अधीक्षक के बिना पूछे कोई भी क्रॉस कायमी नही होना चाहिए।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News