कोरोना पर भारी अंधविश्वास, बिना मास्क और डिस्टेंसिंग के सैंकड़ों की तादाद में लोग मंदिर पहुंचे

निवाड़ी, डेस्क रिपोर्ट। देश में एक तरफ जहां कोरोना (Corona) अपना कहर बरपा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ लोगों में अंधविश्वास भी कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इस जानलेवा वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच भी लोग अंधविश्वास को छोड़ने का नाम नहीं ले रहे हैं ताजा मामला निवाड़ी (Niwari) से सामने आया है जहां पर लोग कोरोना को देवी का प्रकोप मानकर सैकड़ों की संख्या में अछरूमाता मंदिर (Achhru Mata Mandir ) पहुंचे। जहां पर सरेआम कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाई गई।

यह भी पढ़ें… लोकभाषा में गीत रचकर लोगों को जागरूक करने की कोशिश, पुलिस की अनोखी पहल

इस समय शासन प्रशासन कोरोना संक्रमण से निपटने के लिये अपने स्तर से लगातार प्रयास कर रहा है, इसके लिये कही कोरोना कर्फ्यू लगाकर, वैक्सीन लगाकर, मास्क लगवाकर तो कहीं सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर चलने की बात कर रहा है। जिससे की लोगों को इस महामारी से बचाया जा सके। पर बुन्देलखण्ड के पिछले जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी लोग महामारी को देवी प्रकोप मानकर विज्ञान के इस युग में अंधविश्वास को बढ़ावा देते नजर आ रहे है, जी हां हम बात कर रहे निवाड़ी जिले के ग्रामीण क्षेत्रों की जहां आज सैकडों की संख्या में महिला, पुरूष और बच्चे टोलियों के रूप में हाथों में जल से भरे लोटा लेकर पास के ही प्रसिद्ध देवी क्षेत्र अछरूमाता मंदिर पहुंचे, लेकिन कोरोना गाइडलाइन (Corona Guideline) के चलते मंदिर के बंद होने के कारण मंदिर के बाहर ही मुख्य द्वारा जल चढाकर कोरोना महामारी से बचने की प्रार्थना कर इस महामारी को हमेशा के लिये समाप्त करने की देवी माँ से अर्जी की।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur