सुप्रीम कोर्ट ऑक्सीजन ऑडिट टीम का Kejriwal पर बड़ा आरोप, कोरोना पीक के दौरान की धांधली

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। सुप्रीम कोर्ट ऑक्सीजन ऑडिट टीम ने केजरीवाल सरकार (kejriwal government) पर बड़ा आरोप लगाया है। सुप्रीम कोर्ट (supreme court) को जमा की गई रिपोर्ट के अनुसार केजरीवाल सरकार ने बीते महीनों में कोरोना की पीक के दौरान दिल्ली (delhi) में ऑक्सीजन की मांग (oxygen demand) को चारगुना बढ़ा कर बताया था। केजरीवाल की इस हरकत से देश के अन्य राज्यों में जहां कोरोना संक्रमण के मामले अधिक थे, वहां ऑक्सीजन की सप्लाई भरपूर मात्रा में नहीं हो पाई थी। इन सबके बीच देश में ऑक्सीजन की किल्लत की खबरों ने प्रशासन को परेशान और जनता को डर और बेचैनी में डाल दिया था।

यह भी पढ़ें… Breaking : पूर्व गृहमंत्री के घर ED ki छापा, महीने भर में दूसरी कार्रवाई


About Author
Pratik Chourdia

Pratik Chourdia

CTO & Digital Head of MP Breaking News