राजगढ़, डेस्क रिपोर्ट
कोरोना काल(Corona era) में चरमराई अर्थव्यवस्था(Economy) के बीच एक तरफ जहां सरकार सबके लिए कुछ ना कुछ बड़े ऐलान करते रही हैं। वही शिक्षा विभाग में संविलियन करवाने, हर महीने की 1 तारीख को वेतन भुगतान कराने और अन्य मांगों को लेकर शिक्षकों ने नायब तहसीलदार(Naib Tehsildar) को ज्ञापन सौंपा है। इसके साथ ही प्रदेश संगठन मंत्री राम चरण वर्मा ने शिक्षा विभाग के कई और मांगों को लेकर ज्ञापन प्रेषित किया है।
दरअसल मध्य प्रदेश प्रांतीय शिक्षक संघ(Madhya Pradesh Provincial Teachers Association) के निर्णय पर ब्यावरा में 21 सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षक संघ ने नए तहसीलदार या जैन को ज्ञापन सौंपा। इसे प्रदेश संगठन मंत्री राम चरण वर्मा ने शिक्षा विभाग में संविलियन, प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता का लाभ देते हुए पूर्व पेंशन और परिवार पेंशन योजना में लाभ दिलाने, अनुकंपा,कोरोना योद्धा में शामिल कर कोरोना योद्धा योजना का लाभ देने और ग्रेच्युटी की मांग की है। वहीं शिक्षक संघ ने यह भी मांग की है कि महंगाई भत्ता 1 जुलाई 2019 अधिकारी कर्मचारी एवं पेंशन भोगियों को भी अनुकंपा नियुक्ति, पूर्व पेंशन परिवार को अदा करने और 16 शिक्षकों की बहाली शीघ्र कराने सहित महीने की 1 तारीख को वेतन देने की मांग भी की गई है।
बता दे कि प्रांतीय शिक्षक संघ समय-समय पर राज्य शासन से अनुकंपा नियुक्ति कोरोना योद्धा योजना में शामिल किए जाने एवं पेंशन योजना का लाभ दिए जाने की मांग करता रहा है। हालांकि सरकार की तरफ से अभी इस मुद्दे पर कोई बयान जारी नहीं किया गया है। वहीं शिक्षक संघ का कहना है की कोरोना काल में शिक्षक भी कोरोना योद्धा की भूमिका में है बावजूद इसके उनकी अनदेखी हो रही है।