नरोत्तम का आरोप..देश में डिजिटल टेररिज्म फैलाने वालों की तरफदारी कर रही प्रियंका गांधी

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (madhya pradesh) के गृह एवं जेल मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा (narottam mishra) ने कांग्रेस (congress) की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी (priyanka gandhi) पर तंज कसते हुए कहा है कि देश के अंदर डिजिटल टेररिज्म (terrorism) फैलाने वालों की तरफदारी कर रही है।

दरअसल प्रियंका गांधी ने एक ट्वीट (tweet) करके दिशा रवि (disharavi) के समर्थन में कहा था कि बंदूकों के माध्यम से निहत्थे लड़की को डराया जा रहा है। नरोत्तम ने कहा कि दिशा रवि के बारे में यह स्पष्ट हो गया है कि वह डिजिटल हथियारों के माध्यम से देश में अशांति का माहौल फैलाना चाहती थी। दिल्ली पुलिस की प्रेस कांफ्रेंस में यह साफ हो चुका है कि जूम के माध्यम से पहले निशा ने इस बारे में मीटिंग की और बाद में टेलीग्राम के माध्यम से टूलकिट को सर्कुलेट किया। ऐसे लोगों के बचाव करना प्रियंका वाड्रा और कांग्रेस के लिए एक रिवाज बन गया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi