सीधी बस हादसा: 47 शव बरामद, बुधवार को भी जारी रहेगा रेस्क्यू ऑपरेशन 

सीधी, डेस्क रिपोर्ट।मध्यप्रदेश (madhya pardesh) के सीधी (sidhi) जिले में मंगलवार को हुए  एक दर्दनाक सड़क हादसे ने प्रदेश को झकझोर दिया। मंगलवार सुबह 7:30 बजे एक बस अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी है। देखते ही देखते बस नहर में समा गई और बस में बैठे यात्री अपनी जान के लिए किसी से गुहार भी नहीं लगा पाए। बताया जा रहा है कि बस में 54 लोग सवार थे। दुर्घटना के बाद से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

Read More – तेज रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, एक व्यक्ति की मौत, तीन घायल

पुलिस और प्रशासन की टीमें नहर में दुबे लोगों को गोताखोरों की मदद से तलाश रही हैं बताया गया है कि अभी तक 47 यात्रियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। कलेक्टर रविंद्र चौधरी ने इसकी पुष्टि की है। हादसे में मरने वालों के परिजनों को सरकार ने 5-5 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है। उधर सीधी बस दुर्घटना पर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने सवाल किया है कि  सरकार RTO पर मेहरबान क्यों है?


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi