बागली/देवास, सोमेश उपाध्याय। देवास जिले की बागली तहसील के चापड़ा में नर्मदा सिंचाई योजना के लिए भारतीय किसान संघ के बैनर तले किसानों का धरना प्रदर्शन 11 वे दिन भी जारी रहा।किसानों द्वारा अनुशासन के साथ धरने में भाग लिया जा रहा है।विगत दिनों सरकार और प्रशासन की सद्बुद्धि के लिए धरना स्थल पर ही सद्बुद्धि यज्ञ किया गया था।किसानों के समर्थन में क्षेत्र की जनता भी उतर गई है।धरना स्थल पर प्रतिदिन जनसहयोग से जलपान व भोजन व्यवस्था भी की जाती है।किसान संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष रामप्रसाद सूर्या ने कहा कि किसानों को हमेशा झूठे आश्वाशन मीले है,अब हमारे पास अंतिम मौका है।किसी भी सूरत में आन्दोलन स्थगित नही करेंगे।
अधिकारी लौटे बैरंग-
धरना स्थल पर एसडीएम अरविंद चौहान व एसडीओपी राकेस व्यास भी किसानों के मध्य पहुँचे।एसडीएम ने बताया की उन्होंने किसानों की बात एनवीडीए व कलेक्टर तक पहुचा दी है।दोनों अधिकारीयो ने कोविड प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए किसानों से धरना स्थगित करने की बात कही।इस पर किसान संघ ने कहा कि हम सँख्या कम कर सकते है पर आन्दोलन बन्द नही कर सकते है।ये किसानों के जीवन-मरण का सवाल है।
Read More: कोरोना संक्रमित डॉक्टर्स का गढ़ बना गंगाराम अस्पताल, सभी हो चुके हैं वैक्सिनेट
धरना स्थल पर पहुँचे विधायक-
धरने के ग्यारहवें दिन हाटपिपल्या से भाजपा विधायक मनोज चौधरी भी धरना स्थल पहुँचे।चौधरी ने किसानों से चर्चा के दौरान कहा कि किसानों को पानी मिले यह उनका हमेशा प्रयास रहा है।किसानों की बात सीएम तक पहुचा कर समस्या शीघ्रता से दूर हो यह मेरा प्रयास रहेगा।चौधरी ने किसानों को आश्वस्त किया वे हर परिस्थिति में किसानों के साथ खड़े रहेंगे।वही बागली विधायक पहाड़ सिंह कन्नौजे ने बताया कि वे अस्वस्थता के कारण नही आए है।परन्तु वे प्रारम्भ से ही किसानों की माँग का समर्थन करते रहे है। कन्नौजे ने कहा कि अभी कोविड की विषम परिस्थिति चल रही है।शीघ्र ही सीएम से बात कर योजना की प्रशासनिक स्वीकृति दिलवाएंगे।
मंत्री ने कही यह बात
एमपी ब्रेकिंग न्यूज़ से चर्चा करते हुए प्रदेश के जन संशाधन मन्त्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि सरकार किसानों के खिलाफ कभी नही जाती है।उन्होंने बताया वे विधायक मनोज चौधरी को धरना स्थल पर भेज कर किसानों से सार्थक संवाद बनाएंगे।