MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

वृद्ध की कुल्हाड़ी से सर काट कर हत्या, परिजनों ने शव रखकर किया प्रदर्शन

Written by:Harpreet Kaur
Published:
वृद्ध की कुल्हाड़ी से सर काट कर हत्या, परिजनों ने शव रखकर किया प्रदर्शन

मुरैना,नितेंद्र शर्मा। मुरैना शहर में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि वह थमने का नाम नहीं ले रहे, अपराधियों के सामनें मुरैना पुलिस विभाग भी बेबस दिखाई दे रही है कुछ इस तरह का मामला शनिवार को जोरा तहसील के अंतर्गत थरा गांव में सामने आया। रामेश्वर रावत नाम के यह बुजुर्ग रोज की तरह अपने ट्यूबेल पर सोने के लिए पिछली रात गए, और सुबह उनका रक्तरंजित शव मिला। मृतक के सिर में कुल्हाड़ी से गहरे घाव थे। तत्काल परिजन उन्हें जोरा अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

युवाओं के लिए राहत की खबर, भारतीय जॉब मार्केट में 57% की बढ़ोतरी

जैसे ही परिजनों को डॉक्टरों ने बताया तो नाराज परिजनों ने शव अस्पताल से उठाकर एमएस रोड पर रेलवे फाटक के रखकर जाम लगा दिया। परिजन कार्रवाई की मांग को लेकर चक्का जाम कर रहे थे मौके पर जौरा एसडीएम विनोद सिंह एवं एसडीओपी मानवेंद्र सिंह कुशवाह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। परिजनों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। जोरा पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या मामला दर्ज कर। वही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।