MP : योजना हो गई बंद पर अब तक नहीं मिला हितग्राहियों को लाभ, गुस्से में किसान

Farmers-of-15-nationalized-banks-will-also-be-liable-for-debt

भोपाल/इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। एक तरफ जहां पूरे देश में नए कृषि कानूनों (Farm Laws) को लेकर किसान आंदोलन (Farmers protest) किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में शिवराज सरकार (shivraj government) और उनके मंत्रियों का कहना है कि प्रदेश के किसान संतुष्ट हैं और उन्हें प्रदेश में उचित सुविधा मुहैया कराई जा रही है। इन सब के बीच लगातार किसान अपनी समस्याओं को लेकर उग्र हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला इंदौर जिले से सामने आया है।

दरअसल किसानों को उनकी फसल का उचित दाम मिलने के लिए राज्य सरकार द्वारा भावांतर योजना शुरू की गई थी। जिसके बाद इस योजना के तहत प्याज की खरीदी की गई है। लेकिन किसानों की समस्या है कि 2 साल के बाद भी मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के कई ऐसे किसान है। जिन्हें इस योजना की राशि अब तक अदा नहीं की गई है। वहीं किसानों का कहना है कि इस मामले को लेकर लगातार किसान मंडी के अधिकारियों के चक्कर लगा चुके हैं लेकिन उनकी तरफ से भी कोई स्पष्ट उत्तर नहीं दिया गया है। जिसके बाद अब इस मामले में भारतीय किसान, मजदूर सेना 4 जनवरी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi