ऐसी डायन हुई मंहगाई , समोसे, सलोनी का नाश्ता चुराने की नौबत आई

Published on -

कटनी, अभिषेक दुबे। मंहगाई का कहर इतना बढ़ गया है कि अब समोसे,सलोनी और खस्ता जैसी जलपान नाश्ते की खाद्य सामग्री भी टपरे में सेंध लगाकर चोरी की जाने लगी है। जलपान का टपरा चलाने वाला निर्धन दुकानदार खुद हैरान है कि उसके टपरे में सेंध लगाकर टीन मोड़कर अंदर रखे 25 समोसे, थोड़ी सी सलोनी और खस्ता चुराने वाला कितने समय से भुखमरी और महंगाई की मार झेल रहा होगा। बरही तहसील निवासी सौरभ सोनी ने सुबह थाने आकर की, कि उसके छोटे से टपरे से कोई अज्ञात चोर समोसे और सलोनी सहित खस्ता चुराकर ले गया, उनकी पीड़ा की गहराई को भांपते हुए टीआई सन्दीप अयाची ने रोजनामचे में उनकी रिपोर्ट दर्ज करवाई और समोसे सलोनी खस्ते चुराने वाले अज्ञात चोर के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। वैसे ताज्जुब है कि पुलिस लाखों की चोरी दर्ज करने में ना नुकुर करती है लेकिन टीआई सन्दीप अयाची ने नाश्ते की चोरी को दर्ज किया।

कबूलनामा तो हो जाएगा, जब्तिनामा नहीं बनेगा

इस चोरी के केस की खोजबीन में दिलचस्प पहलू यह होगा कि चोर का सुराग लगने पर चोरी करने का कबूलनामा तो पुलिस बना लेगी लेकिन जब्तिनामा बनाने की स्थिति नहीं बन सकेगी। बिना जब्ती मेमोरेंडम के यह इश्तगासा तैयार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News