भोपाल का धारावी बन रहा यह क्षेत्र, अब तक मिले 17 कोरोना पॉजिटिव

भोपाल ।

भोपाल(bhopal) में जहांगीराबाद(jahangirabad) और मंगलवारा(mangalwara) के बाद अब एक नया हॉटस्पॉट(hotspot) सामने आ रहा है। दरअसल भोपाल के बाणगंगा क्षेत्र में कोरोनावायरस(coronavirus) के मरीज मिले हैं। जिनमें अकेले शनिवार को 11 पॉजिटिव(positive) मरीजों की पहचान हुई है। दरअसल इस क्षेत्र में संक्रमण फैलने का मुख्य कारण एक घर से दूसरे घर में पानी भरना बताया जा रहा है और पानी भरने के लिए जो मरीज जिस मकान में जाते थे। उनके पूर्ण संख्या में मरीज मिले जिसके बाद इस बात की पुष्टि हुई।

लोगों की जांच शुरू हुई क्षेत्र करीब 3 मिनट किलोमीटर के एरिया में फैला हुआ है और इस पूरे इलाके में पॉलिटेक्निक(Polytechnic) चौराहे हिंदी भवन के सामने से होते हुए 12 दफ्तर जनेश्वर मंदिर दशहरा मैदान पलाश होटल(hotel) और 43 बंगले के सामने तक की संख्या पहुंचती है। इस पूरे क्षेत्र में हजारों की संख्या में जोगिया बसी हुई है और कई लोगों ने छोटे से बड़े मकान ही बना लिए हैं। यहां बहुत छोटी-छोटी गलियां हैं और इसीलिए ऐसे संक्रमित क्षेत्र में पूर्व नागपुर(nagpur) करना प्रशासन(administration) के लिए बड़ी चुनौती बन सकता है। इसी के साथ अब तक भोपाल में मरीजों की संख्या अब 1552 हो गई है और कुल मिलाकर 56 मौतें इसके चलते हो चुकी है। हालांकि कई लोग ठीक होकर घर भी जा चुके हैं जो एक राहत भरी खबर है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News