Khandwa से इस BJP नेता को मिल सकता है लोकसभा उपचुनाव का टिकट! बेहतर काम का मिलेगा इनाम

बीजेपी नेता

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। Khandwa में BJP के सांसद नंदकुमार चौहान की असामयिक निधन से रिक्त हुई सीट पर उपचुनाव (MP By-election) की तैयारी जोरों पर है। जहां Congress में इस सीट से अरुण यादव (Arun Yadav)  का टिकट लगभग पक्का है। वहीं बीजेपी इस सीट पर कद्दावर नेता कैलाश विजयवर्गीय (kaliash vijayvargiya) पर दांव लगा सकती है। पिछले सात साल से मध्य प्रदेश से बाहर पश्चिम बंगाल में BJP की जमीन तैयार कर रहे और उसे एक सशक्त विपक्ष बनाने वाले कैलाश विजयवर्गीय खंडवा लोकसभा उपचुनाव में BJP के प्रत्याशी हो सकते हैं।

सूत्रों की मानें तो पार्टी ने लगभग यह मन बना लिया है कि कैलाश विजयवर्गीय को उनकी सात साल की संगठन की सेवाओं से इतर अब सत्ता में लाया जाए और उन्हें खंडवा से लोकसभा का उप चुनाव जिता कर केंद्रीय मंत्री के पद से नवाजा जा सकता है। दरअसल देश भर में लोकप्रिय कैलाश मालवा निमाड़ अंचल के बीजेपी के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता हैं और क्षेत्र में उनकी अच्छी खासी पकड़ है। उनकी इसी छवि का लाभ पार्टी चुनाव में उठाना चाहती है और किसी भी तरह की रिस्क इस उपचुनाव में पार्टी लेना नहीं चाहती।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi