दतिया// सत्येंद्र रावत. दतिया पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरडी प्रजापति एवं एसडीओपी के मार्गदर्शन में टीआई योगेंद्र सिंह दांगी थाना कोतवाली दतिया एवं टीआई राजू रजक थाना प्रभारी सिविल लाइन द्वारा पुलिस टीम गठित की गई दिनांक 03/03/2020 को फरियादिया भारती पत्नी धर्मेंद्र सिंह भदौरिया निवासी छोटा बाजार दतिया ने रिपोर्ट की कि मुड़िया की चक्की के पास मोड़ पर मोटरसाइकिल से 3 लड़के आए और एकदम झपट्टा मारकर मेरे गले से सोने की चेन छीन ली जो करीब 1 तोला की थी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 107/ 20 धारा 392 आईपीसी 11,33 MPDVPK के एक्ट में मुखबिर की सूचना पर से आरोपी राम जी पुत्र मोहन सेन निवासी पकौड़िया महादेव को ठंडी सड़क से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से एक 315 बोर की अधिया जप्त की गई। प्रकरण में लूटी गई सोने की चैन घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल पल्सर को मेमोरेंडम पर से आरोपी के कब्जे से जप्त की गई आरोपी द्वारा बताया गया। कि लूट में मेरे साथ विक्की चौबे पुत्र संजीव चौबे निवासी बिजोरा जिला भिंड मुकेश पुत्र दयाल पाल निवासी होलीपुरा के थे। जो घटना के बाद से ही फरार हैं शेष दो आरोपियों की तलाश की जा रही है। दतिया पुलिस की तत्परता से 48 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर माल बरामद किया गया। संपूर्ण कार्रवाई में उनि0 रविंद्र कुमार, आर. शिवकुमार, आर. पुष्पेंद्र परिहार, आर. सोमपाल ,आर.राहुल बौद्ध की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
चैन स्मोकर पर कसा शिकंजा, कोतवाली पुलिस एव सिविल लाईन पुलिस की संयुक्त कार्यवाही
Published on -