इंदौर।
मध्यप्रदेश(madhyapradesh) में कोरोना(corona) से सबसे ज्यादा प्रभावित इंदौर(indore) में अनलॉक 1.0 के बाद थोड़ी राहत मिली है। इंदौर जिले को चार जोन में बांटकर ज्यादातर हिस्सों में लोगों को आराम दी गई है। इस दौरान जिले में रात 9 से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू(curfew) रहेगा। अगर जोन-1 यानी मध्य क्षेत्र में बगैर अनुमति दुकान खोली तो लाइसेंस(licence) निरस्त कर दिया जाएगा।
दरअसल रानीपुरा सहित अन्य संक्रमित क्षेत्रों पर कड़ी नजर रखी गयी है। इस समूचे क्षेत्र में अंदर ही अंदर लोगों को सब्जी, दूध, किराना जैसी जरूरत की चीजें तो मिल सकेंगी, लेकिन वे इस क्षेत्र से कहीं बाहर नहीं जा सकेंगे। एडीएम पवन जैन ने बताया कि यहां लॉकडाउन(lockdown) के सभी प्रोटोकॉल(protocol) का पालन करना होगा। यह इलाका शहर के मध्य क्षेत्र में आता है। प्रशासन(administration) और स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मध्य क्षेत्र को लॉकडाउन के जोन-1 में रखा गया है और जोन-1 अति संक्रमित घोषित किया गया है।
जोन 1 में नहीं मिलेगी ज्यादा छूट
इंदौर में जून 1 को एक अतिसंवेदनशील श्रेणी में शामिल किया गया है। यहां लोगों को ज्यादा छूट नहीं मिलेगी। गंगवाल बस स्टैंड, एमओजी लाइन, महू नाका, लालबाग, कलेक्टर कार्यालय, जूनी इंदौर, राजकुमार ओवरब्रिज, पोलो ग्राउंड मरीमाता चौराहा, लक्ष्मीबाई प्रतिमा स्थल, किला मैदान, कंडेलपूरा, बड़ा गणपति से गंगवाल बस स्टैंड(bus stand) तक के इलाके को zone-1 में शामिल किया गया है। यहां किराना दुकान सुबह 8:00 बजे से खोले जा सकेंगे लेकिन ग्राहकों को होम डिलीवरी की सुविधा प्रदान करनी होगी। यदि दुकान पर ग्राहक मिलते हैं तो दुकान का लाइसेंस निरस्त कर फाइन लगाया जाएगा। दूध डेयरी को अनुमति लेकिन होम डिलीवरी(home delivery) देनी होगी। सब्जी व फल ठेले लगाने की अनुमति लेकिन यह एक जगह खड़े होकर नहीं दे सकेंगे सामान। मेडिकल दुकानें खोली जा सकेंगे। ऑफिस नहीं खोले जा सकेंगे। सभी शासकीय व निजी निर्माण प्रतिबंधित रहेंगे 7 दिनों के बाद स्थिति देखकर निर्णय लिया जाएगा।
जोन 2 में थोड़ी राहत
मध्य क्षेत्र और 29 गांव के बीच का शहरी क्षेत्र जॉन 2 में शामिल किया गया है। यहां सांची डेयरी, इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानें सहित खाद बीज, आता चक्की, सुबह 8:00 से शाम 5:00 बजे तक खुले रहेंगे। फल सब्जी के ठेले घर घर पहुंचेंगे। स्टेशनरी अजय दुकानों को घर तक पहुंचने की सेवा मिलेगी। कुरियर सेवा एमपी ऑनलाइन टेलीकॉम सर्विस मेंटिनेस सेवा खुली रहेगी। आईटी कंपनी 30 प्रतिशत स्टाफ के साथ खुलेंगे। शैक्षणिक गतिविधियों संचालित नहीं होगी। रुके हुए निजी एवं शासक के निर्माण कार्य को पूरा करने की अनुमति रहेगी। मॉर्निंग वॉक और योगा की छूट रहेगी लेकिन इसके लिए खुले बगीचे और ग्राउंड में जाना होगा।
जोन 3 के संक्रमित क्षेत्रों में बंदिश
इस जोन में भी जॉन 2 जैसी व्यवस्था रहेगी। स्थिति में सुधार होने के बाद इस पर आगे निर्णय लिया जाएगा। जिम और योग सेंटर बंद रहेंगे।
जोन 4 में राहत, अन्य जगह संचालित होंगे काम
जॉन 4 में सभी दुकानें खुलेंगे। होम डिलीवरी की व्यवस्था रहेगी। इसके साथ ही सुबह 8:00 से शाम 5:00 बजे तक पेट्रोल पंप, किराना, डेयरी, इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान खुले रहेंगे। संक्रमित क्षेत्रों को छोड़कर यहां लोगों को थोड़ी राहत दी जाएगी।