नगरीय निकाय चुनाव: कांग्रेस को बड़ा झटका, निर्वाचन आयोग ने ख़ारिज की मांग

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव (Madhya Pradesh Municipal Elections) से पहले एक बार फिर कांग्रेस (congress) को बड़ा झटका लगा है। चुनाव आयोग (Election commission) ने उनकी मांग को खारिज करते हुए कहा है कि मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव में वोटिंग ईवीएम (EVM) के जरिए ही की जाएगी। वहीं इस मामले में कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाए हैं।

दरअसल मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकाय चुनाव में वोटिंग के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। जिसमें साफ कहा गया है कि प्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव मैं वोटिंग मतपत्र के जरिए नहीं बल्कि ईवीएम के जरिए ही होगी। इस मामले में राज्य निर्वाचन आयोग का कहना है कि मतदान केंद्र में लगाए गए सभी मतदान कर्मी ईवीएम वोटिंग में ही दक्ष किए गए हैं। अब ऐसे में मतपत्र के जरिए चुनाव कराना कठिन होगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi