नगरीय निकाय चुनाव: 25 दिसंबर के बाद तारीखों का ऐलान, इस पार्टी की एंट्री से बदलेंगे सियासी समीकरण

नगरीय निकाय चुनाव

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में नगरीय निकाय चुनाव (Urban body elections) की तैयारियां अपने अंतिम चरण पर पहुंच गई है। 25 दिसंबर के बाद कभी भी नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसके मुताबिक मध्य प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव में एक अन्य पार्टी भी हिस्सा लेने की तैयारी में है।

इसी के साथ नगरीय निकाय चुनाव के मतदान समय में भी संशोधन किया गया है। बता दें कि पहले मतदान का समय सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक निर्धारित किया गया था जिसमें संशोधन करते हुए और कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मतदान का समय सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक कर दिया गया है। इसके साथ ही साथ नगरिया निकाय चुनाव के प्रशिक्षकों को चुनाव सही तरीके से कराने के निर्देश दिए गए।

Continue Reading

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi