नगरीय निकाय चुनाव: राज्य निर्वाचन आयोग का जिलों को रिमाइंडर, 4 दिसंबर तक भेजा जाए डाटा

निकाय चुनाव

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में नगर निकाय चुनाव (Municipal elections) को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है। उपचुनाव (by-election) के बाद अब जल्द प्रदेश में नगर निकाय और पंचायत चुनाव करवाए जाएंगे।। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग (State election commission) ने जिलों में नए पोलिंग बूथ (polling booth) की जानकारी मंगवाई थी। वहीं राज्य निर्वाचन आयोग ने 20 नवंबर तक सभी जिलों को पोलिंग बूथ की संख्या बताने के लिए कहा था। हालांकि प्रदेश के 52 में से 37 जिलों ने अब तक नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर नए पोलिंग बूथ संख्या नहीं बताई है। इसके बाद एक बार फिर से निर्वाचन आयोग ने उन्हें अल्टीमेटम दिया है।

दरअसल पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने जिलों में नई पोलिंग बूथ की जानकारी एवं संख्या पूछी थी। लेकिन अब तक कई जिलों द्वारा ने पोलिंग बूथ की जानकारी निर्वाचन आयोग को नहीं भेजी गई है। इस निर्वाचन आयोग ने 4 दिसंबर तक सभी जिलों को नए मतदान केंद्र से संबंधित जानकारी भेजने को कहा है। इसके साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव दुर्ग विजय सिंह ने बताया है कि कोरोना गाइडलाइन के अनुसार मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। जिसके लिए जिलों को केंद्रों की संख्या बतानी होगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi