डाउन हुआ व्हाट्सएप सर्वर, परेशान हो रहे यूज़र्स, ट्विटर पर लगी मीम्स की बहार

whatsapp

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। दुनिया भर में इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस Whatsapp के करोड़ों यूज़र्स है। आज ये सभी यूज़र्स व्हाट्सएप का सर्वर डाउन होने की वजह से काफी ज्यादा परेशान हो गए है। अचानक व्हाट्सएप का सर्वर डाउन हो गया है। जिसके बाद ट्विटर पर मीम्स की बहार लग गई है। ये ट्विटर पर ट्रेंड भी करने लग गया है।

2 घंटे तक बंद रहने के बाद अब चालू हुई व्हाट्सएप की सेवाएं। ये अब तक के इतिहास का यह सबसे लंबा सर्वर डाउन रहा। बंद रहने के दौरान सभी लोगों के फोन पर मैसेज आना बंद हो गए साथ ही जिनका लैपटॉप में व्हाट्सएप ऑन था वो भी बंद हो गया। कहा जा रहा है कि व्हाट्सएप का सिस्टम क्रेश हो गया है।

Sarkari Naukari: इंडिया पोस्ट ऑफिस में निकली 188 पदों पर भर्ती, मिलेगी अच्छी सैलरी, जानें आयु-पात्रता

इसको लेकर Downdetector ने जानकारी देते हुए ट्विटर पर एक ट्वीट किया है जिसमें लिखा है WhatsApp को लेकर यूजर्स 3:17 AM EDT से कह रहे हैं कि ये बंद हो गया है। भारत में करीब आधे घंटे से लोग वॉट्सऐप पर मैसेज नहीं सेंड कर पा रहे हैं।

आधिकारिक बयान जारी –

बयान जारी कर कहा गया है कि जल्द से जल्द आई दिक्कत को दूर कर दिया जाएगा। सर्वर को ठीक करने के लिए काम किया जा रहा है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि आखिर इस दिक्कत को ठीक होने में कितना समय लगेगा।

देखें मीम्स – 

https://twitter.com/flaani_hun_yar/status/1584810701347905536?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1584810701347905536%7Ctwgr%5E0a6908b08ce30afee52b923d5494891c887f7f27%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Ftechnology%2Ftech-whatsapp-down-down-users-are-getting-upset-7906146


About Author
Avatar

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं। मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।