Fri, Dec 26, 2025

डाउन हुआ व्हाट्सएप सर्वर, परेशान हो रहे यूज़र्स, ट्विटर पर लगी मीम्स की बहार

Written by:Ayushi Jain
Published:
Last Updated:
डाउन हुआ व्हाट्सएप सर्वर, परेशान हो रहे यूज़र्स, ट्विटर पर लगी मीम्स की बहार

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। दुनिया भर में इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस Whatsapp के करोड़ों यूज़र्स है। आज ये सभी यूज़र्स व्हाट्सएप का सर्वर डाउन होने की वजह से काफी ज्यादा परेशान हो गए है। अचानक व्हाट्सएप का सर्वर डाउन हो गया है। जिसके बाद ट्विटर पर मीम्स की बहार लग गई है। ये ट्विटर पर ट्रेंड भी करने लग गया है।

2 घंटे तक बंद रहने के बाद अब चालू हुई व्हाट्सएप की सेवाएं। ये अब तक के इतिहास का यह सबसे लंबा सर्वर डाउन रहा। बंद रहने के दौरान सभी लोगों के फोन पर मैसेज आना बंद हो गए साथ ही जिनका लैपटॉप में व्हाट्सएप ऑन था वो भी बंद हो गया। कहा जा रहा है कि व्हाट्सएप का सिस्टम क्रेश हो गया है।

Must Read : Sarkari Naukari: इंडिया पोस्ट ऑफिस में निकली 188 पदों पर भर्ती, मिलेगी अच्छी सैलरी, जानें आयु-पात्रता

इसको लेकर Downdetector ने जानकारी देते हुए ट्विटर पर एक ट्वीट किया है जिसमें लिखा है WhatsApp को लेकर यूजर्स 3:17 AM EDT से कह रहे हैं कि ये बंद हो गया है। भारत में करीब आधे घंटे से लोग वॉट्सऐप पर मैसेज नहीं सेंड कर पा रहे हैं।

आधिकारिक बयान जारी –

बयान जारी कर कहा गया है कि जल्द से जल्द आई दिक्कत को दूर कर दिया जाएगा। सर्वर को ठीक करने के लिए काम किया जा रहा है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि आखिर इस दिक्कत को ठीक होने में कितना समय लगेगा।

देखें मीम्स – 

https://twitter.com/flaani_hun_yar/status/1584810701347905536?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1584810701347905536%7Ctwgr%5E0a6908b08ce30afee52b923d5494891c887f7f27%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Ftechnology%2Ftech-whatsapp-down-down-users-are-getting-upset-7906146