जब गाड़ी छोड़ पैदल ही चल दिये “महाराज”, पानी की टिकिया वाले से पूछा कैसा चल रहा व्यापार?

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। ग्वालियर चंबल (Gwalior Chambal) के लोगों को अपने परिवार का हिस्सा बताने वाले राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) भारतीय जनता पार्टी (bjp) में आने के बाद बहुत बदल गए हैं। अब वे मंच से सिर्फ भाषण देकर अपने परिवार और जनता के बीच रिश्तों के प्रमाण नहीं देते बल्कि खुद जनता के बीच पहुंचकर इसका अहसास भी कराते हैं। सोमवार को ग्वालियर में मौजूदगी के दौरान इस बात का प्रमाण देखने को मिला।

हुआ यूँ कि सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया रविवार और सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर ग्वालियर में रहे। दोनों दिन उनके व्यस्त कार्यक्रम थे। सोमवार को उनका मेडिकल कॉलेज (medical college) के ओल्ड ऑडिटोरियम में डॉक्टर्स के साथ इंटरेक्शन प्रोग्राम था। यहाँ से उन्हें दूसरे कार्यक्रम में जाना था फिर JAH के ट्रॉमा सेंटर का निरीक्षण करने आना था। डॉक्टर्स से इंटरेक्शन जैसे ही खत्म हुआ उन्होंने बाहर आकर साथ में मौजूद ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (pradyuman singh tomar) से ट्रॉमा सेंटर चलने के लिए कहा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi