आखिर क्यूं लगाया इस पत्रकार पर BCCI ने बैन? पढ़ें

मुंबई, डेस्क रिपोर्ट। इंटरव्यू नहीं देने पर भारतीय विकेटकीपर/बल्लेबाज रिद्धिमान साहा के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार करने के वाले पत्रकार बोरिया मजमूदार पर BCCI ने बड़ा एक्शन लेते हुए दो साल का बैन लगाया है। इस दौरान उन्हें किसी भी क्रिकेट स्टेडियम या प्रेस कांफ्रेंस में आने के इजाजत नहीं होगी। बीसीसीआई के अंतरिम सीईओ हेमांग अमीन ने सभी स्टेट क्रिकेट बोर्ड्स को भी इस प्रतिबंध के बारे में सूचित कर दिया है।

मजमूदार ने व्हाट्सएप्प पर साहा को डराने और धमकाने वाले मैसेज भेजे थे। साहा ने बिना पत्रकार का नाम लिए इस चैट को ट्वीट कर दिया था, जिसके बाद रवि शास्त्री सहित तमाम पूर्व और वर्तमान क्रिकेटर्स ने पत्रकार की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। इस मसले को बीसीसीआई ने तुरंत संज्ञान में लेते हुए तीन सदस्यों की टीम गठित की थी, जिसमें उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, कोषाध्यक्ष अरुण धूमल और पार्षद प्रभातेज सिंह भाटिया शामिल थे।


About Author
Avatar

Manuj Bhardwaj