Amul News: अमूल लिमिटेड के एमडी आर एस सोढ़ी ने इस्तीफा दे दिया है। वो करीब 12 साल से इस पद पर कार्यरत थे। यह फैसला गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) बोर्ड द्वारा आयोजित की गई बैठक में लिया गया है। मीटिंग बोर्ड चेयरमैन शामलभाई पटेल और वाइस चेयरमैन वालमभाई पटेल की अध्यक्षता में सोमवार यानि आज आयोजित की गई थी। इस दौरान आर एस सोढ़ी का त्यागपत्र स्वीकार करते हुए बोर्ड ने अस्थायी तौर पर जयन मेहता को कंपनी के प्रबंश निदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
पूरे देश में दूध का सप्लाइ करता है अमूल
अमूल देश में दूध की सप्लाई करने वाली सबसे बड़ी कंपनी है। गुजरात, मुंबई, दिल्ली, पश्चिम बंगाल समेत भारत के अलग-अलग स्थानों पर इसके प्रोडक्ट्स बिकते हैं। कंपनी दूध से लेकर चॉकलेट तक का कारोबार करती है। आंकड़ों के मुताबिक कंपनी हर दिन करीब 150 लाख लीटर दूध की बिक्री करती है।
ऐसा रहा आर एस सोढ़ी का करियर
आर एस सोढ़ी ने साल 1982 में अमूल को ज्वाइन किया था। 2000 से 2004 तक उन्होनें जनरल मैनेजर के तौर पर जिम्मेदारी निभाई थी। जिसके बाद उन्हें 2010 में एमडी पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। उन्होनें 12 तक तक कंपनी की कमान संभाली। 2017 में 5 सालों के लिए उनकी जिम्मीदरी बढ़ा दी गई थी। इस दौरान कंपनी का ग्रोथ भी सही रहा। कुछ महीनों में नए एमडी को नियुक्त किया जाएगा। इससे