Stock market में लिस्टिंग के साथ ही Bajaj Housing Finance ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, इस क्षेत्र में बनी पहली कंपनी

शेयर बाजार (stock market) में एक नया रिकॉर्ड बनाते हुए Bajaj Housing Finance की शानदार लिस्टिंग हुई है। दरअसल इस लिस्टिंग ने निवेशकों को बड़ा मुनाफा दिया है।

बजाज समूह की सहायक कंपनी, बजाज हाउसिंग फाइनेंस (Bajaj Housing Finance), ने शेयर बाजार में अपनी लिस्टिंग के पहले ही दिन धमाकेदार रिकॉर्ड बना दिया है। दरअसल Bajaj Housing Finance ने 1 लाख करोड़ रुपये का मार्केट कैप हासिल कर भारत की सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी बनने का गौरव प्राप्त कर लिया है। वहीं इस शानदार लिस्टिंग ने हाउसिंग फाइनेंस सेक्टर में एक नई हलचल पैदा कर दी है। हालांकि दूसरी और निवेशकों के बीच इस लिस्टिंग ने उम्मीदों की एक नई किरण जगा दी है।

दरअसल Bajaj Housing Finance 1 लाख करोड़ रुपये का मार्केट कैप छूने वाली देश की चौथी कंपनी बन गई है। जानकारी के अनुसार इससे पहले, 2021 में पेटीएम (Paytm), नायका (Nykaa) और जोमैटो (Zomato) ने भी लिस्टिंग के दिन यह अहम उपलब्धि हासिल की थी।

Bajaj Housing Finance की शानदार लिस्टिंग

बता दें कि बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने शेयर बाजार में अपने पहले ही दिन धमाकेदार प्रदर्शन किया है। जानकारी के अनुसार इसके शेयरों ने शुरुआती दिन में ही निवेशकों को बड़ा मुनाफा दिलाया है और ऊपरी सर्किट तक पहुंचकर दिन का कारोबार बंद किया है। वहीं इस ऐतिहासिक लिस्टिंग के साथ ही कंपनी की बाजार पूंजी एक दिन में 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गई। इसके साथ ही इस उपलब्धि के साथ Bajaj Housing Finance देश की पहली हाउसिंग फाइनेंस कंपनी बन चुकी है, जिसने लिस्टिंग के पहले दिन इतनी बड़ी मार्केट कैप हासिल की है।

housing finance में सबसे पहली कंपनी बनी

दरअसल सोमवार को बजाज हाउसिंग फाइनेंस की बाजार पूंजी 1,37,406.09 करोड़ रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गई है। वहीं इसकी तुलना में हाउसिंग और अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (HUDCO) की बाजार पूंजी 49,476.96 करोड़ रुपये है। इसके साथ ही इस क्षेत्र में अन्य प्रमुख कंपनियों में एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस (LIC Housing Finance) 37,434.54 करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ दूसरे स्थान पर है।

इसके अतिरिक्त, पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस (PNB Housing Finance) की वैल्यू 27,581.41 करोड़ रुपये, आधार हाउसिंग फाइनेंस (Aadhar Housing Finance) की 20,045.16 करोड़ रुपये, एप्टस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस (Aptus Value Housing Finance) की 16,598.17 करोड़ रुपये और आवास फाइनेंसर्स (AAVAS Financiers) का मार्केट कैप 12,873 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News