Shivpuri News : मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के पोहरी कस्बे में एक युवक ने राजस्थान के लेबर ठेकेदार के साथ पैसा दुगने करने के नाम पर 55 हजार रुपए की ठगी कर दी। पीड़ित ठेकेदार की शिकायत पर पोहरी पुलिस ने आरोपी पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।
फरियादी विशाल पुत्र नेमीचन्द गोस्वामी निवासी जिला भरतपुर, राजस्थान ने पोहरी पुलिस को बताया कि वह श्रमिक ठेकेदार है। कुछ समय पहले एक निर्माणधीन साइड पर उसकी मुलाकात पोहरी के जितेन्द्र उर्फ श्रीधर पुत्र रघुराज गुर्जर से हुई। इसके बाद उसके द्वारा कई बार लेबर पहुंचाई। इसके बाद जयपुर में एक साइड शुरू हुई और उसे मजदूरों की आवश्यकता थी।
ना ही पैसा डबल किए और ना ही करवाई मजदूरी
19 दिसंबर को लेबर के लिए जितेन्द्र गुर्जर से फोन पर बात की। उसने लेबर उपलब्ध कराने के लिए पोहरी बुलाया। विशाल ने बताया कि 22 दिसंबर को वह और उसके साथ पुष्पेन्द्र ठाकुर, राजू जाट, क्लान जाट व घासीलाल जाट पोहरी आ गए। यहां जीतेन्द्र गुर्जर ने पैसा डबल कराने की बात कहते हुए 55 हजार रुपए ले लिए। बाद में जितेन्द्र गुर्जर ने ना ही पैसा डबल किए और ना ही मजदूरी करवाई।
धोखाधड़ी का दर्ज हुआ मामला
जब विशाल ने जितेन्द्र से पैसों की मांग की तो पहले तो वह बहाने बनाकर उसे घुमाता रहा, और जब दबाव बनाया तो जितेन्द्र ने पैसे भी वापस देने से मना कर दिया। इसके बाद पोहरी पुलिस ने भरतपुर के विशाल पुत्र नेमीचन्द गोस्वामी की शिकायत पर पोहरी के जितेन्द्र उर्फ श्रीधर पुत्र रघुराज गुर्जर के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।
शिवपुरी से शिवम पांडेय की रिपोर्ट