Bank Holiday : इसी महीने निपटा लें बैंक के सभी जरूरी काम, अगस्त में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें लिस्ट

Pooja Khodani
Published on -

Bank Holiday August 2023 :  डिजिटल बैंकिंग के इस जमाने में हमारा बैंक आना-जाना बेहद कम हो गया है। लेकिन आज भी कई कामों के लिए हमें बैंक जाना ही पड़ता है। अगर आपको भी कुछ ऐसा काम है, जिसके लिए आपको बैंक जाना है, तो जुलाई महीना खत्म होने से पहले ही आप अपने काम को निपटा लीजिए क्योंकि आने वाले नए महीने यानि की अगस्त में बैंक 14 दिनों तक बंद रहने वाले हैं। वहीं अगर आपका काम अगले महीने ही है तो बैंक हॉलिडे की लिस्ट चेक करने के बाद ही बैंक जाने के लिए निकलें।

आरबीआई ने जारी की हॉलिडे की तारीखें

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया हर महीने देश के अलग-अलग राज्यों में त्योहारों और आयोजनों के आधार पर बैंक हॉलिडे की एक लिस्ट तैयार करती है। बैंक हॉलिडे की यह लिस्ट आरबीआई की वेबसाइट पर अपलोड की जाती है, ताकि सभी कस्टमर्स को अपने बैंक के खुलने और ना खुलने की तारीखों के बारे में जानकारी मिल सके। अगले महीने अगस्त के लिए जारी की गई लिस्ट के अनुसार, अगस्त की 6, 12, 13, 20, 26 और 27 तारीख को दूसरे और चौथे शनिवार समेत रविवार की साप्ताहिक छुट्टी है। जबकि अन्य आठ छुट्टियां अलग-अलग शहरों में अलग-अलग त्योहारों के लिए है। जिन्हें आप इस (https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx) लिंक पर जाकर देख सकते हैं।

इन तारीखों को बंद रहेंगे बैंक

  1. 6 अगस्त -रविवार साप्ताहिक अवकाश /सभी जगह
  2. 8 अगस्त – मंगलवार/ तेंदोंग लो रम फात गंगटोक
  3. 12 अगस्त – दूसरा शनिवार साप्ताहिक अवकाश/सभी जगह
  4. 13 अगस्त -रविवार साप्ताहिक अवकाश /सभी जगह
  5. 15 अगस्त – मंगलवार स्वतंत्रता दिवस/सभी जगह
  6. 16 अगस्त – बुधवार/पारसी नव वर्ष बेलापुर, मुंबई और नागपुर
  7. 18 अगस्त – शुक्रवार/श्रीमंत शंकरदेव की तिथि गुवाहाटी
  8. 20 अगस्त – रविवार साप्ताहिक अवकाश/ सभी जगह
  9. 26 अगस्त – चौथा शनिवार साप्ताहिक अवकाश /सभी जगह
  10. 27 अगस्त – रविवार साप्ताहिक अवकाश /सभी जगह
  11. 28 अगस्त- सोमवार /पहला ओणम कोच्चि और तिरुवनंतपुरम
  12. 29 अगस्त- मंगलवार थिरुवोनम कोच्चि और तिरुवनंतपुरम
  13. 30 अगस्त – बुधवार /रक्षा बंधन जयपुर और श्रीनगर
  14. 31 अगस्त – गुरुवार /रक्षा बंधन/श्री नारायण गुरु जयंती कानपुर, लखनऊ, देहरादून

ऑनलाइन बैंकिंग से निपटाएं अपने काम

  1. देश के अलग-अलग शहरों और राज्यों को मिलाकर देखा जाएं तो अगस्त महीने में बैंक लगभग आधे महीने बंद रहने वाले हैं। लेकिन बैंक के लगभग सभी काम आप इन छुट्टियों के दिन अपने घर पर बैठकर बड़ी ही आसानी से ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं। ऑनलाइन बैंकिंग की यह सुविधा सभी बैंकों में 24 घंटे चालू रहती है, जिसकी मदद से आप अपने सभी जरुरी कामों को बड़ी ही आसानी से निपटा सकते हैं।
  2. यूपीआई (UPI), मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking), इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking) जैसी डिजिटल सेवाओं (Digital Banking) पर बैंक हॉलीडे का कोई असर नहीं होता है।
  3. UPI के द्वारा भी पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं, वहीं कैश विड्रॉल के लिए आप एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  4. नेट बैंकिंग (Net Banking), एटीएम (ATM), डिजिटल पेमेंट के जरिए भी अपने काम कर सकते हैं।
    क्रेडिट, डेबिट कार्ड का भी आसानी से यूज कर सकते हैं।
  5. पैसों को आप एक खाते से दूसरे खाते में नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के जरिए ट्रांसफर कर सकते हैं।

 


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News