Home Loan Interest Rate Hike : इस बैंक ने एक महीने में चौथी बार बढ़ाई ब्याज दर, जाने आपकी जेब पर कैसे पड़ेगा असर

Amit Sengar
Published on -

नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (Monetary Policy Committee) की तीन दिवसीय बैठक खत्म हो गई है, मगर आरबीआई की मौद्रिक नीति की घोषणा से पहले ही बैंकों ने ब्याज दरों (bank interest rate increased) को बढ़ाना शुरू कर दिया है। देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक के साथ केनरा बैंक और करुर वैश्य बैंक ने ब्याज दरों में इजाफा किया है। एचडीएफसी बैंक और केनरा बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लैंडिंग रेट (MCLR) में 0.35 फीसदी और 0.05 फीसदी का इजाफा किया है। वहीं, करुर वैश्य बैंक ने बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट्स (BPLR) को 0.40 फीसदी तक बढ़ाया है।

यह भी पढ़े…मध्यप्रदेश : यात्री बसों का 103 करोड़ का टैक्स होगा माफ, सरकार ने निजी बस ऑपरेटरों को दी बड़ी राहत

आपको बता दें कि HDFC ने एक माह में चौथी बार Home Loan Interest Rate में बढ़ोतरी की है। पिछले महीने में ये चौथी बार है साथ ही बैंक ने अपना आरपीएलआर बढ़ाया है। मई माह में दो बार में कुल 35 बेसिस प्वाइंट ब्याज दरों में बढ़ोतरी की थी। इसके बाद एक जून को 0.05 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी और अब MCLR में 0.35 प्रतिशत की बढ़ोतरी 7 जून से कर दी गई है।

यह भी पढ़े…MP School : अतिथि शिक्षकों की E-Kyc पर बड़ी अपडेट, DEO ने प्राचार्य को जारी किए निर्देश, लापरवाही पर भुगतने होंगे गंभीर परिणाम

गौरतलब है कि केनरा बैंक की ओर से 6 महीने के लोन का एमसीएलआर रेट बढ़ाकर 7.30 फीसदी से बढ़ाकर 7.35 फीसदी कर दिया है जबकि एक साल के लोन पर ब्याज दर को 7.35 से बढ़ाकर 7.40 फीसदी कर दिया है। वहीं, करुर वैश्य बैंक ने बीपीएलआर रेट को बढ़ाकर 0.4 फीसदी बढ़ाकर 13.75 फीसदी कर दिया है।

क्या होता है MCLR
MCLR एक न्यूनतम ब्याज दर है, जिस पर बैंक उधार दे सकता है। बैंकिग टर्म्स में एमसीएलआर (MCLR) यानि मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट होता है, इस रेट (MCLR) को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा तय की गई एक पद्धति है जो कॉमर्शियल बैंक्स द्वारा ऋण पर ब्याज दर तय करने के लिए इस्तेमाल की जाती है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News