Bank News: बैंक के कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। बहुत जल्द देश के सभी बैंकों में फाइव डे वीक (Five Day Week) के नियम लागू हो सकते हैं। इसका मतलब यह है कि कर्मचारी सप्ताह में दो दिन छुट्टी पर रहेंगे। हालांकि इसके तहत उन्हें हर दिन ज्यादा समय तक काम करना होगा। इस फैसले पर इंडियन बैंक्स एसोसिएशन और यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक ने सहमति भी जताई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे शुरू करने की प्लानिंग भी हो रही है। रिपोर्ट के मुताबिक आरबीआई ने भी इस प्रस्ताव पर सहमति जताई है।
इतने दिन करना होगा कर्मचारियों को काम
बता दें कि बैंक में हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को छुट्टी रहती है। साथ ही हर रविवार भी अवकाश रहता है। नए नियमों के तहत अब बैंक के कर्मचारियों को हर शनिवार और रविवार छुट्टी मिलेगी। लेकिन 40 मिनट ज्यादा काम करना होगा। इस सुविधा की मांग लंबे समय से हो रही है। रिपोर्ट के मुताबिक कर्मचारियों को सुबह 9:45 बजे लेकर शाम 5:30 बजे तक काम करना होगा।
एलआईसी ने साल 2022 में लागू किया था ये नियम
एलआईसी द्वारा पिछले साल शेयर मार्केट में लिस्टिंग से पहले फाइव डे वीक की सुविधा दी गई थी। जिसके बाद यह मांग तेज हो गई। ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसीएशन के महासचिव एस नगराजन के मुताबिक इस नियम को नेगोशिएबल इन्स्ट्रूमेंट्स एक्ट के एक्शन 25 के तहत शनिवार को छुट्टियाँ घोषित करनी होगी।