Tue, Dec 30, 2025

अब इस बैंक से लोन लेना हुआ महंगा, जानें क्यों

Written by:Amit Sengar
Published:
अब इस बैंक से लोन लेना हुआ महंगा, जानें क्यों

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। अगर आपका खाता इस बैंक में है, और आप बैंक से लोन लेना चाहते है, तो आपके लिए बड़ी खबर है। क्योंकि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (BANK OF BARODA) ने सोमवार को फंड की सीमांत लागत आधारित उधारी दरों (एमसीएलआर) में 0.05 फीसदी की बढ़ोतरी की। इसके तहत एक साल की अवधि के लिए एमएलसीआर (MCLR) बढ़कर 7.35 फीसदी हो जाएगा।

यह भी पढ़े…कर्मचारियों को फिर मिलेगी गुड न्यूज! बढ़ सकती है रिटायरमेंट की उम्र और पेंशन राशि

आपको बता दें कि पर्सनल लोन, ऑटो लोन और होम लोन एक साल के एमएलसीआर के आधार पर होती हैं, बैंक की ओर से शेयर बाजार को दी गई सूचना में बताया गया है कि उसने ब्याज दर में बढ़ोतरी का फैसला किया है। दरों में यह वृद्धि 12 अप्रैल 2022 से लागू कर दी जाएगी।

यह भी पढ़े…Xiomi के नए मिनी थर्मस फ्लास्क के फीचर्स होंगे धांसू! इसकी कीमत जानकर आप हो जाएंगे हैरान 

दरअसल, एक साल की अवधि के लिए एमएलसीआर बढ़कर 7.35 फीसदी करने का फैसला लिया गया है। इसी तरह एक रात की अवधि, एक महीने, तीन महीने और छह महीने के एमसीएलआर को 0.05 फीसदी बढ़ाकर क्रमश: 6.50 फीसदी, 6.95 फीसदी, 7.10 फीसदी और 7.20 फीसदी कर दिया गया है।