BharatPe Online Payment: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने नए साल पर फिनटेक यूनिकॉर्न भारतपे को तोहफा दे दिया है। अब BharatPe ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर के तौर पर काम कर पाएगा। RBI ने मामले में हरी झंडी दिखा दी है। हालांकि अब भी कुछ काम अभी भी बाकी है। मंगलवार को फिनटेक प्लेटफॉर्म ने इस बात की जानकारी दी है। रेसिलिएंट पेमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा इसे मंजूरी मिली है, यह कंपनी भारत पे में 100 फीसदी की हिस्सेदारी रखता है। फिलहाल आरबीआई द्वारा इसे सैंध्दांतिक रूप से प्राधिकरण मिल चुका है।
भारत पे के सीईओ ने कहा
इस बात की जानकारी देते हुए भारत के सीएफओ और अंतरिम सीईओ नलीग नेगी ने कहा कि आरबीआई द्वारा मंजूरी मिलने के बाद कंपनी अपने विस्तार की योजना को मजबूत बनाने की कोशिश करेगा। साथ ही बहुत जल्द यह प्लेटफॉर्म आम लोगों के बीच और दुकानदारों के बीच पहुँच सकता है। पेमेंट एग्रीगेटर की शर्तों को एक निर्धारित समय के अंदर पूरा करने के बाद भारतपे अपनी लेन-देन की शुरुआत कर सकता है। हालांकि फाइनल फैसला अब तक भारतपे द्वारा शर्तों को पूरा करने के बाद ही केन्द्रीय बैन द्वारा सुनाया जाएगा।
जल्द शुरू होगी सुविधा
पेमेंट एग्रीगेट के जरिए की दुकानदारों और ई-कॉमर्स पर ऑनलाइन लेनदेन किया जाता है। इसका कम्म ग्राहकों के पेमेंट को स्वीकार करने में मदद करती है। बता दें की मार्च 2020 में सेंट्रल बैंक ने इससे जुड़े नए नियम बनाए थे। इस नियमों के मुताबिक पेमेंट एग्रीगेटर का काम करने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मंजूरी लेनी होगी। पिछले कुछ महीनों में इंफीबीम, कैशफ्री, और ओपन समेत कई फिनटेक कंपनियों को पेमेंट एग्रीगेटर का इस्तेमाल करने की मंजूरी दी गई है। 2021 तक करीब 185 कंपनियों ने इसके लिए आवेदन किया था।