IPO लेकर आ रही है जूते बनाने वाली कंपनी कैंपस, मई में हो सकता है लॉन्च

नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। अगले महीने कई बड़ी कंपनियों के आईपीओ (IPO) लॉन्च होने की संभावना है। इनमें कैंपस शूज का आईपीओ (campus shoes ipo) भी शामिल है। कैम्पस एक स्पोर्ट्स और एथलीजर फुटवियर कंपनी है। ये कंपनी अगले महीने यानि कि मई 2022 को स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट हो सकती है। कैंपस शूज ने पिछले साल ही ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस फाइल किया था। अपने पब्लिक इश्यू के जरिए कैंपस कंपनी ने 5.10 करोड़ इक्विटी शेयरों के ऑफर फॉर सेल का प्रस्ताव रखा था।

यह भी पढ़े…विदेशों में गेहूं निर्यात कर MP ने बनाया शानदार रिकॉर्ड, किसानों-व्यापारियों को मिलेगा आर्थिक लाभ

Continue Reading

About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”