MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

क्रेडिट कार्ड यूजर्स ध्यान दें, इन 3 बड़े बैंकों ने बदले नियम, जुलाई में होंगे लागू, लगेगा एक्स्ट्रा चार्ज, नहीं मिलेगा इन सुविधाओं का लाभ

Published:
जुलाई में क्रेडिट कार्ड से जुड़े कई बदलाव होने वाले हैं। जिसका सीधा असर यूजर्स पर पड़ेगा। बैंकों ने घोषणा भी कर दी है। आइए जानें क्या-क्या बदलने जा रहा है?
क्रेडिट कार्ड यूजर्स ध्यान दें, इन 3 बड़े बैंकों ने बदले नियम, जुलाई में होंगे लागू, लगेगा एक्स्ट्रा चार्ज, नहीं मिलेगा इन सुविधाओं का लाभ

AI Generated Image

जुलाई के महीने में बैंकिंग सेक्टर में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। इसमें क्रेडिट कार्ड भी शामिल है। ऐसे कई बैंक है जिन्होंने क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों में बदलाव किया है। इन बदलाव का प्रभाव उपभोक्ताओं पर पड़ेगा। कई सुविधाओं का लाभ नहीं मिलेगा इसमें इंश्योरेंस कवरेज, ट्रांजैक्शन फीस इत्यादि शामिल है। किसी ने रिवॉर्ड पॉइंट को बंद करने की घोषणा की है तो किसी बैंक में शुल्क में वृद्धि की है।

एसबीआई ने क्रेडिट कार्ड से संबंधित नियमों (Credit Card Rules) में कई बदलाव किए हैं, जो 15 जुलाई से लागू होने जा रहे हैं। स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया अब 50 लाख या 1 करोड़ रुपये की कंप्लीमेंट्री एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवरेज की सुविधा बंद करने जा रहा है। यह नियम प्रीमियम क्रेडिट कार्ड पर लागू होंगे। इस लिस्ट में एसबीआई कार्ड एलिट, एसबीआई कार्ड माइल्स एलिट, एसबीआई कार्ड माइल्स प्राइम, एसबीआई कार्ड प्राइम, एसबीआई कार्ड प्लस इत्यादि शामिल हैं। इसके अलावा मिनिमम ड्यू पेमेंट में भी बदलाव किए गए हैं, जिसका प्रभाव ब्याज दरों के कैलकुलेशन और लेट पेमेंट चार्ज पर देखने को मिल सकता है।

गेमिंग लेनदेन पर नहीं मिलेगा रिवार्ड 

एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के नए नियम 1 जुलाई से ही लागू हो जाएंगे। ऑनलाइन स्किल बेस्ड गेमिंग, डिजिटल वॉलेट लोडिंग और यूटिलिटी बिल पेमेंट पर निर्धारित सीमा से अधिक खर्च करने पर एक प्रतिशत शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके अलावा कोई ऑनलाइन गेम पर अब कोई रिवॉर्ड पॉइंट नहीं दिया जाएगा। यदि कोई व्यक्ति कंज्यूमर कार्ड से एक महीने में 50000 से अधिक का यूटिलिटी बिल भुगतान करता है तो उसे एक प्रतिशत शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा। हालांकि बिजनेस कार्ड के लिए यह सीमा 75000 रुपये है। चार्ज की लिमिट 4999 रुपये प्रतिमाह निर्धारित की गई है।

कोटक महिंद्रा ने किया यह बदलाव

कोटक महिंद्रा बैंक 10 जुलाई से मिंट्रा को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड को कोटक लीग क्रेडिट कार्ड में बदलने जा रहा है। यूजर्स को अपने-आप कार्ड के नए वेरिएंट में ट्रांसफर हो जाएंगे। इस वजह से कई सेवाएं बाधित हो सकती हैं। कैशबैक, रिवॉर्ड और शुल्क में भी बदलाव देखने को मिल सकता है।