Elon Musk फिर बने दुनिया के सबसे अमीर आदमी, 10वें स्थान पर मुकेश अंबानी, ऐसा है गौतम अडानी का हाल

Elon Musk Became World’s Richest Person: एक बार फिर ट्वीटर और टेस्ला के मालिक एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन चुके हैं। उन्होनें LMVH के मालिक बर्नार्ड अरनॉल्ट को पीछे छोड़ दिया है। मस्क का कुल नेटवर्थ 187 अरब डॉलर हो गया हैं। वहीं अरनॉल्ट की संपत्ति 185 अरब डॉलर पहुँच चुकी है। वहीं तीसरे नंबर पर जेफ बेजोस हैं, जिनका टोटल नेट नॉर्थ 117 अरब डॉलर का है। भारत के मुकेश अंबानी भी टॉप-10 के लिस्ट में शामिल हैं। उनकी कुल नेट वर्थ 81.1 अरब डॉलर है।

टॉप-30 में शामिल नहीं है गौतम अडानी

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद अडानी ग्रुप के शेयर लगतर गिरते नजर आयें। FPO भी कैन्सल कर दिया गया। अब गौतम अडानी अमीरों के लिस्ट में टॉप-30 में भी शामिल नहीं है। 37.7 अरब डॉलर की कुल नेट वर्थ के साथ उनका स्थान 32वें पायदान पर पहुँच चुका है। जबकि कुछ महीने पहले वो टॉप-5 में शामिल थे। साथ ही भारत के सबसे आमिर आदमी भी बन चुके थे।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"