MP Breaking News
Mon, Dec 15, 2025

5 साल के FD पर मिल रहा 7% रिटर्न, अब इस प्राइवेट बैंक ने किया ब्याज दरों में संशोधन

एक और बैंक ने नवंबर में फिक्स्ड डिपॉजिट के ब्याज दरों में बदलाव किया है। नए रेट 4 नवंबर से लागू हो चुके हैं। एक साल के सभी टेन्योर पर 6% से अधिक रिटर्न मिल रहा है। आइए जानें कितने दिन के निवेश पर कितना इंटरेस्ट मिलेगा?
5 साल के FD पर मिल रहा 7% रिटर्न, अब इस प्राइवेट बैंक ने किया ब्याज दरों में संशोधन

AI Generated Image

फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) को इन्वेस्टमेंट के लिए सुरक्षित विकल्प माना जाता है। यह मार्केट की स्थिति पर निर्भर नहीं करता। लेकिन समय-समय पर सभी बैंक इंटरेस्ट रेट में संशोधन करते रहते हैं। प्राइवेट सेक्टर के आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने 4 नवंबर को एफडी के इंटरेस्ट रेट में बदलाव किया है। 3 करोड़ रुपये से कम के निवेश पर बैंक 3% से लेकर 7% तक रिटर्न ऑफर कर रहा है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 0.50% एक्स्ट्रा ब्याज भी मिल रहा है, अधिकतम इंटरेस्ट रेट 7.5% है।

7 दिन से लेकर 10 साल तक का निवेश किया जा सकता है। बैंक अपने स्पेशल ग्रीन डिपॉजिट स्कीम पर 375 दिन के टेन्योर पर 6.50% रिटर्न जनरल सिटीजंस  और 7% रिटर्न वरिष्ठ नागरिकों को ऑफर कर रहा है। वहीं 1 साल के निवेश परर 6.30% ब्याज मिल रहा है। 3 महीने के निवेश पर ग्राहक 4% तक ब्याज अर्जित कर सकते हैं। निवेश से पहले बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट या नजदीकी शाखा विजिट करने की सलाह दी जाती है।

इतने दिन के निवेश पर मिलेगा 7% ब्याज 

बैंक अपने तीन टेन्योर पर 7% रिटर्न समान नागरिकों को ऑफर कर रहा है। इसमें 450 दिन से लेकर 2 साल तक, 2 साल 1 दिन से लेकर 5 साल तक और 5 साल का टैक्स सेवर डिपॉजिट स्कीम शामिल है। इन सभी  मैच्योरिटी स्लैब पर वरिष्ठ नागरिकों को 7.50% रिटर्न मिल रहा है। हालांकि टैक्स सेवर डिपॉजिट के लिए निवेश की नई अधिकतम सीमा डेढ़ लाख रूपये है। इस पर इनकम टैक्स एक्ट 1961 के सेक्शन 80सी के तहत टैक्स छूट का लाभ भी मिलता है।

यदि कोई व्यक्ति 2 साल के टेन्योर में 10,000 रुपये तक का निवेश करता है। तो उसे मैच्योरिटी के बाद 11488 रुपये मिलेंगे। जिसमें से 1488 रुपये इंटरेस्ट अमाउंट होगा। वहीं 5 साल का टेन्योर ऑप्शन चुनकर यदि कोई व्यक्ति 10 हजार रुपये का निवेश करता है तो उसे 14,148 रुपये मिलेंगे, जिसमें 4148 रुपये ब्याज की राशि होगी।

एफडी टेन्योर और इंटरेस्ट रेट 

  • 7 दिन से लेकर 14 दिन- 3%
  • 15 दिन से लेकर 29 दिन- 3%
  • 30 दिन से लेकर 45 दिन- 3%
  • 46 दिन से लेकर 90 दिन- 4%
  • 91 दिन से लेकर 180 दिन- 4.50%
  • 181 दिन से लेकर 1 साल से कम- 5.50%
  • एक साल- 6.30%
  • 1 साल 1 दिन से लेकर 370 दिन- 6.30%
  • 371 दिन से लेकर 449 दिन- 6.50%
  • 450 दिन से लेकर 2 साल तक- 7%
  • 2 साल 1 दिन से लेकर 5 साल तक- 7%
  • 5 साल 1 दिन से लेकर 10 साल तक- 6%
  • 5 साल टैक्स सेवा डिपॉजिट- 7%
  • 375 दिन- 6.50%

एफडी की ब्याज दरें यहाँ चेक करें