Gold Loan: ये 5 बैंक देते हैं सस्ता गोल्ड लोन, बेहद कम होती है ब्याज, जरूरत के समय कर सकते हैं ट्राइ, यहाँ जानें

Manisha Kumari Pandey
Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। सोना यानि गोल्ड हमेशा से एक जमापूँजी के तौर पर खरीदा जाता है। लोग सोने की खरीददारी जरूरत के समय को ध्यान में रखते हुए करते हैं। आज के दौर में बैंक से गोल्ड लोन (Gold Loan) लेना आसान हो गया है। गोल्ड लोन का फायदा यह होता है की अन्य कर्जों की तरह इसमें ज्यादा समय नहीं लगता है। बेहद कम समय और आसानी से आप बैंक से गोल्ड लोन ले सकते हैं। कई ऐसे बैंक ऐसे हैं, जो बेहद कम ब्याज दर पर गोल्ड लोन की सुविधा देते हैं। आइए जानें ऐसे ही 5 बैंकों के बारे में-

HDFC बैंक

एचडीएफसी बैंक भी इस लिस्ट में शामिल है। यह बैंक भी बेहद कम ब्याज दर पर गोल्ड लोन देती है। एचडीएफसी बैंक ग्राहकों को 7.60 फीसदी से लेकर 16.81 फीसदी की ब्याज दर पर गोल्ड लोन की सुविधा देता है। लोन वाले ग्राहकों को केवल 1 फीसदी प्रोसेसिंग फीस के तौर पर देना होता है।

यह भी पढ़ें…धमाल मचाने आ रहे हैं Google Pixel 8 और Pixel 8 Pro, फीचर्स का हुआ खुलासा, मिलेगा लेटेस्ट प्रोसेसर, जानें यहाँ

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

यदि आप भी गोल्ड लोन लेने की सोच रहे हैं, तो यूनियन बैंक को इंडिया आपके लिए सही विकल्प हो सकता है। यह बैंक 7.25-7.50 फीसदी तक की ब्याज दर पर गोल्ड लोन देता है।

UCO बैंक

UCO बैंक सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक में से एक है। यह बैंक भी कम ब्याज दर पर गोल्ड लोन देता है। इस बैंक में 250-500 रुपये तक की प्रोसेसिंग फीस के साथ गोल्ड लोन मिलता है। साथ ही बैंक 7.40 फीसदी लेकर 7.20 फीसदी तक के ब्याज दर पर गोल्ड लोन देता है।

यह भी पढ़ें…IPL के लिए भारत में ही की जाएगी खिलाड़ियों की नीलामी, तय हुई मिनी ऑक्शन की तारीख

इंडियन बैंक

इंडियन बैंक बेहद कम ब्याज दर पर गोल्ड लोन देता है। यदि आप भी गोल्ड लोन लेने की सोच रहे हैं तो इंडियन बैंक आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होगा। यह बैंक 7 फीसदी की फ्लोटिङ ब्याज दर पर गोल्ड लोन देता है। वहीं इसकी प्रोसेसिंग फीस भी बेहद कम होती है। केवल 0.5 फीसदी प्रोसेसिंग फीस के साथ गोल्ड लोन मिल सकता है।

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया भारत के पुराने बैंकों में से एक है। यह बैंक भी बेहद कम ब्याज दर पर गोल्ड लोन की सुविधा देता है। 7.10 फीसदी के ब्याज दर पर गोल्ड लोन की सुविधा मिलती है। साथ ही 0.75 फीसदी का प्रोसेसिंग फीस लगता है।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News