Gold Silver Rate Today : चांदी में भारी गिरावट, पुराने रेट पर सोना, जानें आज का भाव

Pooja Khodani
Updated on -
Gold Silver Rate

व्यापार, डेस्क रिपोर्ट। भारतीय सर्राफा बाजार में कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन सोने-चांदी के दाम जारी कर दिए गए हैं। आज मंगलवार को सोना अपने पुराने रेट पर है, लेकिन चांदी में भारी गिरावट दर्ज की गई है।  सोना (22 कैरेट) सोमवार को बंद कीमत पर कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है, वहीं चांदी 800 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ती कीमत पर कारोबार करती मिली है।

कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, वेतन के लिए आएगा नया फॉर्मूला! जानें कैसे तय होगी सैलरी?

इधर, 1 जून से गोल्ड हॉलमार्किंग (Gold Hallmarking 2022) का दूसरा फेज लागू होने जा रहा है। इसमें मध्य प्रदेश के 4 जिले मुरैना,उज्जैन,छतरपुर और बालाघाट भी शामिल है, जहां 1 जून के बाद सोना कारोबारी बिना हॉलमार्क के सोना नहीं बेच सकेंगे।इससे ना सिर्फ ग्राहक को गारंटी के साथ शुद्ध सोना मिलेगा बल्कि सराफा का पूरा कारोबार नंबर एक में हो जाएगा।

कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, फैमिली पेंशन के नियमों में ढील, ऐसे मिलेगा लाभ

इससे सरकार के टैक्स में भी बढ़ोतरी होगी।अनिवार्य हॉलमार्किंग के दूसरे चरण के दायरे में स्वर्ण आभूषणों के तीन अतिरिक्त कैरेट (20, 23 और 24 कैरेट) के अलावा 32 नए जिले आएंगे, जहां पहले चरण के क्रियान्वयन के बाद एक ‘परख एवं हॉलमार्क केंद्र (AHC)’ स्थापित किया गया है।

चार महानगरों में 22 कैरेट सोने का भाव (24 May 2022)

शहररुपये प्रति दस ग्राम
दिल्ली सराफा बाजार47,150
मुंबई सराफा बाजार47,150
कोलकाता सराफा बाजार47,150
चेन्नई सराफा बाजार48,230

 

चार महानगरों में 24 कैरेट सोने का भाव (24 May 2022)

शहररुपये प्रति दस ग्राम
दिल्ली सराफा बाजार51,430
मुंबई सराफा बाजार51,430
कोलकाता सराफा बाजार51,430
चेन्नई सराफा बाजार52,600

चार महानगरों में चांदी का भाव (24 May 2022)

शहररुपये प्रति किलो ग्राम
दिल्ली सराफा बाजार61,300
मुंबई सराफा बाजार61,300
कोलकाता सराफा बाजार61,300
चेन्नई सराफा बाजार65,800

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News