Tue, Dec 30, 2025

Gold Silver Rate : सोना के भाव में बदलाव नहीं, चांदी में उछाल, जानें ताजा रेट

Written by:Pooja Khodani
Published:
Last Updated:
Gold Silver Rate : सोना के भाव में बदलाव नहीं, चांदी में उछाल, जानें ताजा रेट

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है और अगर आप सोना-चांदी खरीदने की सोच रहे है तो पहले यह ताजा भाव चेक कर लें। सोने-चांदी की कीमतों (Gold Silver Rate) में जारी उतार चढ़ाव के बीच आज शुक्रवार 3 दिसंबर 2021 को गुड रिटर्न्स वेबसाइट ने सोने चांदी की नई कीमतें (Gold Silver Rate) जारी की। इसके तहत आज सुबह सोने की कीमत (Gold Rate)में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला। वहीं चांदी की कीमत (Silver Rate) में भी तेजी दर्ज की गई । चांदी 500 रुपये प्रति किलो ग्राम सस्ते भाव पर ट्रेंड कर रही है।

यह भी पढ़े.. Solar Eclipse 2021: सूर्य ग्रहण पर बन रहा ऐसा दुर्लभ संयोग, इन राशियों पर पड़ेगा असर

इसके साथ ही केंद्र सरकार की पहल पर आप आज 3 दिसंबर 2021 तक सस्ता सोना खरीद सकते हैं। इसके लिए RBI के मुताबिक बॉन्ड का निर्गम मूल्य 4,791 रुपये प्रति ग्राम तय किया है।वही डिजिटल तरीके से पेमेंट करने वाले निवेशकों को 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट का फायदा मिलेगा, ऐसे निवेशकों के लिए गोल्ड बॉन्ड का इश्यू प्राइस प्रति ग्राम सोने के लिए 4,741 रुपये होगा। RBI ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना 2021-22- श्रृंखला-8 की बिक्री की पेशकश अभी बरकरार है और इसे उसके नए पोर्टल ‘आरबीआई रिटेल डाइरेक्ट डॉट ऑर्ग डॉट इन’ (https://rbiretaildirect.org.in) पर जाकर खरीदा जा सकता है।

चार महानगरों में 22 कैरेट सोने का भाव

शहर रुपये प्रति दस ग्राम
दिल्ली सराफा बाजार 46,740
मुंबई सराफा बाजार 47,120
कोलकाता सराफा बाजार 46,940
चेन्नई सराफा बाजार 44,860

 

चार महानगरों में 24 कैरेट सोने का भाव

शहर रुपये प्रति दस ग्राम
दिल्ली सराफा बाजार 50,990
मुंबई सराफा बाजार 48,120
कोलकाता सराफा बाजार 49,640
चेन्नई सराफा बाजार 48,940

चार महानगरों में चांदी का भाव

शहर रुपये प्रति किलो ग्राम
दिल्ली सराफा बाजार 61,200
मुंबई सराफा बाजार 61,200
कोलकाता सराफा बाजार 61,200
चेन्नई सराफा बाजार 65,300
जानें क्या होता है कैरेट 
कैरेट, सोने की शुद्धता मापने का अधिकृत पैमाना होता है। जितना ज्यादा कैरेट होगा सोने की शुद्धता उतनी अधिक होगी। यानि बोलचाल की भाषा में सोना उतना ही खरा होगा। सोने की कीमत भी उसकी शुद्धता के हिसाब से ही तय होती है।  24 कैरेट सोना 100 प्रतिशत शुद्ध होता है, ये बहुत नाजुक और नरम होता है इसकी ज्वलेरी बनना मुश्किल होता है इसलिए आमतौर पर ज्वेलरी 18 कैरेट और 22 कैरेट में बनाई जाती है।