Gold Silver Rate : सोना हुआ सस्ता, चांदी हुई तेज, जाने आज का भाव

Atul Saxena
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। पिछले कुछ दिनों से सोने चांदी की कीमतों (Gold Silver Rate) में उतार चढ़ाव देखा जा रहा है।कुछ दिनों से सोने की कीमतों (Gold Rate) में गिरावट का क्रम भी जारी है और नये कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को भी सोने की कीमतों (Gold Rate) में गिरावट देखने को मिली। जबकि चांदी की कीमत (Silver Rate)  में जबरदस्त बढ़ोत्तरी देखी गई।

सोने की कीमत पिछले कुछ दिनों से लगातार गिर रही है। आज सोमवार 14 जून को सोने की कीमत 10 रुपये प्रति दस ग्राम नीचे आई जबकि कल रविवार 13 जून को सोने की कीमत 20 रुपये प्रति दस ग्राम कम हुई थी और शनिवार 12 जून को सोने की कीमत 120 रुपये प्रति दस ग्राम तक कम हुई थी। वहीँ चांदी की कीमत 100 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ गई है।

ये भी पढ़ें – Video: विश्वास सारंग ने दिग्विजय को कहा देशद्रोही, कांग्रेस से स्पष्टीकरण की मांग

सोने की कीमत में गिरावट के साथ 22 कैरेट सोने की कीमत 47,730 रुपये प्रति दस ग्राम और 24 कैरेट सोने के कीमत 48,730 प्रति दस ग्राम है।

चार महानगरों में सोने की कीमत 

जानकारी के मुताबिक नै दिल्ली सराफे में 22 कैरेट सोने की कीमत 48,890 रुपये प्रति दस ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत 52,190 रुपये प्रति दस ग्राम है। वहीं मुंबई सराफा बाजार में 22 कैरेट सोने का भाव 47,730 रुपये प्रति दस ग्राम और 24 कैरेट सोने का भाव 48,730 रुपये प्रति दस ग्राम है। चेन्नई सराफा बाजार में 22 कैरेट सोने की कीमत  46,060 रुपये प्रति दस ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत 50,240 रुपये प्रति दस ग्राम है वही कोलकाता सराफा बाजार में 22 कैरेट सोने की कीमत 48,490 रुपये प्रति दस ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत 51,190 रुपये प्रति दस ग्राम है।

ये भी पढ़ें – राम विलास पासवान की पार्टी LJP बिखरी, अकेले पड़े चिराग, 5 सांसदों ने बनाया अलग गुट

चार महानगरों में चांदी की कीमत 

उधर चांदी की कीमत 100 रुपये प्रति किलोग्राम वृद्धि के साथ 72,300 रुपये प्रति किलोग्राम पहुँच गई है। दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता सराफा बाजार में चांदी 72,300 प्रति किलोग्राम की कीमत पर बेची जा रही है।

ये भी पढ़ें – राशन दुकान संचालक और पड़ोसी के बीच चले लात घूंसे, वीडियो वायरल


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News