Bank FD Scheme: फिक्स्ड डिपॉजिट एक इनवेस्टमेंट इंस्ट्रूमेंट है, जिसे बैंक और नॉन-बैंकिंग संस्थान ऑफर करते हैं। कई लोग इसे बचत और निवेश के लिए अच्छा ऑप्शन मानते हैं। एफडी के तहत सिर्फ एक बार निवेश करना पड़ता है। बैंक समय पर ब्याज भी ऑफर करते हैं। कई बैंकों स्पेशल एफडी की सुविधा ग्राहकों को देते हैं।
पब्लिक सेक्टर का इंडियन बैंक भी ग्राहकों को खास एफडी स्कीम ऑफर कर रहा है। जिसपर आकर्षक ब्याज भी मिल रहा है। इनके नाम इंड सुप्रीम प्रोडक्ट और इंड सुपर प्रोडक्ट हैं। ये दोनों एफडी 30 नवंबर को बंद होने वाली थी। लेकिन बैंक ने इसकी डेडलाइन आगे बढ़ाकर 31 मार्च 2025 कर दी है।
300 दिन के एफडी पर मिल रहा 7% से ज्यादा रिटर्न (Indian Bank FD)
इंड सुप्रीम 300 डे एफडी स्कीम के तहत बैंक सामान्य नागरिकों को 7.05% ब्याज ऑफर कर रहा है। वरिष्ठ नागरिकों को 7.55% और सुपर सीनियर सिटीजंस को 7.80% इन्टरेस्ट मिल रहा है। इसमें 3 करोड़ रुपये से कम का निवेश ग्राहक कर सकते हैं।
400 दिन के टेन्योर पर मिलेगा इतना ब्याज (400 Days Special FD)
इंड सुपर 400 डेज़ की शुरुआत 3 अक्टूबर 2024 को हुई थी। इसकी डेडलाइन बढ़कर 31 मार्च 2025 हो चुकी है। इसमें ग्राहक 3 करोड़ रुपये से कम का निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम के तहत सामान्य नागरिकों को 7.30% ब्याज मिल रहा है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए इन्टरेस्ट रेट 7.80% है। वहीं सुपर सीनियर सिटीजंस को 8.05% ब्याज मिल रहा है।
सामान्य एफडी पर मिल रहा कितना रिटर्न (Fixed Deposit)
इंडियन बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल के रेगुलर एफडी पर सामान्य नागरिकों को 2.80% से लेकर 7.10% ब्याज दे रहा है। वरिष्ठ नागरिकों को 0.50% एक्स्ट्रा ब्याज मिल रहा है। 5 साल से अधिक के टेन्योर पर 6.10% ब्याज मिल रहा है। वहीं एक साल के एफडी डिपॉजिट पर भी 6.10% ब्याज मिल रहा है।