Savings Account Scheme: देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक “एचडीएफसी बैंक” ने नया सेविंग अकाउंट लॉन्च किया है। जिसका नाम “प्रगति सेविंग्स अकाउंट” है। इसे बचत खाते को भारत के ग्रामीण और सेबी अर्बन क्षेत्रों में रह रहे लोगों की जरूरतों के हिसाब से डिजाइन किया गया है। ग्राहकों को नई सुविधाओं का लाभ भी मिलता है।
HDFC बैंक के कंट्री हेड पराग के मुताबिक प्रगति सेविंग अकाउंट किसानों और ग्रामीणों को आधुनिक टूल्स और संसाधनों से भी सशक्त बनाने में मदद करेगा। ग्राहकों के लिन वित्तीय लेनदेन आसान होगा। साथ ही टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल के लिए ग्रामीणों को जागरूक भी किया जाएगा।
प्रगति सेविंग्स अकाउंट के फीचर्स (HDFC Pragati Savings Account)
अकाउंट होल्डर्स को बिगहाट (ई कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म) पर खास बेनेफिट्स और छूट का लाभ मिलेगा। बैंक ने BigHaat से साझेदारी की है। किसानों को बीज, उपकरण और उर्वकों की खरीददारी पर डिस्काउंट मिलेगा। एचडीएफसु एग्रो के साथ पशु बीमा और स्मार्टहब बिजनेस QR कोड जैसे सुविधा भी मिलती है। इसके अलावा यह सेविंग अकाउंट कम मेंटेन्स जरूरतों और ग्रामों ग्राहकों के लिए अन्य कई सुविधाएं भी मिलती है। इतना ही नहीं अकाउंट होल्डर्स एचडीएसी नेट बैंकिंग, फोन बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठाकर किसान बचत खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं। बिल का भुगतान भी कर पाएंगे। बैंक का वाइड नेटवर्क ATM के जरिए ग्राहकों की जरूरत को पूरा करेगा।
लोन की सुविधा भी मिलेगी (HDFC Bank Savings Account)
इस सेविंग अकाउंट में लोन प्रॉडक्ट्स भी शामिल है। स्मार्टवेल्थ और SKY प्लेटफॉर्म के जरिए इनवेस्टमेंट सोल्यूशन भी मिलता है। किसान गोल्ड कार्ड, एग्री लोन्स और डीबीटी सब्सिडीयरी आधार सीडिंग का लाभ भी ग्राहकों को मिलेगा।