Adani के शेयरों में लगातार भारी गिरावट, दो दिन में 2.37 लाख करोड़ वैल्यू घटी, इस झटके के पीछे है ये विदेशी रिपोर्ट

Atul Saxena
Published on -

Adani shares continue to fall heavily : एशिया और भारत के सबसे रईस एवं दुनिया के चौथे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी (Gautam Adani) को एक विदेशी नेगेटिव रिपोर्ट ने तगड़ा झटका दिया है, रिपोर्ट सामने आने के बाद अडानी ग्रुप के लिस्टेड शेयरों ने  करोड़ों रुपये गंवा दिए, पिछले दो दिनों की केवल बात की जाये तो अडानी ग्रुप के शेयरों की वैल्यू  2.37 लाख करोड़ रुपये कम हो चुकी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक विदेशी कंपनी की रिपोर्ट सामने आने के बाद 24 जनवरी 2023 को अडानी ग्रुप ने एक ही झटके में 6 अरब डॉलर रुपये का तगड़ा झटका खाया, हालाँकि अडानी ग्रुप ने रिपोर्ट जारी करने वाली विदेशी कंपनी के खिलाफ आरपार की क़ानूनी लड़ाई का एलान किया है।

अडानी ग्रुप के शेयरों में जारी है गिरावट 

अमेरिकी कंपनी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आने के बाद से अडानी ग्रुप के सभी शेयरों में बिकवाली शुरू हो गई, बुधवार को कंपनी ने करीब 1 लाख करोड़ रुपये का नुकसान झेला, इसके बाद से कंपनी के शेयरों में लगातार गिरावट जारी है, आज कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को भी अडानी ग्रुप के शेयरों में बिकवाली जारी है, पिछले दो दिनों की बात की जाये तो अब तक अडानी ग्रुप के लिस्टेड शेयरों की मार्केट वैल्यू 2.37 लाख करोड़ रुपये कम हो चुकी है यानी कंपनी को इतना घाटा हो चुका है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....