शानदार लुक के साथ Hyundai लॉन्च करेगी New SUV, देखें पूरी डिटेल

Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। हुंडई मोटर अपनी प्रीमियम SUV Tucson 2022 फेसलिफ्ट को भारत में जल्दी लॉन्च करने वाली है। इस गाड़ी को ग्लोबल कार मार्केट में पहले ही पेश किया जा चुका है और अब अगले छह माह में भारतीय मार्केट में लांच करने की घोषणा हुंडई ने कर दी है। चौथी जनरेशन की गाड़ी SUV Tucson का मुकाबला स्कोडा कुशेक और फॉक्सवैगन टाइगुन स्कोडा एवं अन्य SUV के साथ होगी।

यह भी पढ़ें – Mandi bhav: 20 मई 2022 के Today’s Mandi Bhav के लिए पढ़े सबसे विश्वसनीय खबर

इस साल हुंडई SUV Tucson के डिजाइन में बड़े बदलाव कर के पेश करेगी। इस मॉडल को आप देखकर समझ सकते हैं कि कंपनी ने इस मौजूदा मॉडल में कितने सारे चेंज किए हैं। नई एसयूवी मौजूदा मॉडल के मुकाबले ज्यादा स्पोर्टी होगी। इस गाड़ी में नई फ्रंट ग्रील के साथ एलइडी हैडलाइट्स इसके लुक को और निखारते हैं। इस नई एसयूवी के गाड़ी का लुक और साइड प्रोफाइल के साथ अगला और पिछला हिस्सा काफी जोरदार है।

यह भी पढ़ें – UP Police ने ट्वीट किया ट्रैफिक नियमों पर हिरण की समझदारी का वीडियो शेयर, टाइटल दिया “Deer Zindagi”

इसके चक्के आर्च्स एंगुलर है और इसकी स्वैप्ट बैक रूफलाइन ब्लैक कंट्रास्ट में बनाई गई है। साथ ही गाड़ी के पिछले हिस्से में बड़े बदलाव किए गए हैं जो कि मौजूदा मॉडल के मुकाबले काफी आकर्षक दिख रहा है। इसके अलावा एसयूवी के साथ बंपर पर डायमंड टेक्सचर और पिछले स्पॉयलर से ढका वाइपर अलग से जोड़ा गया है। SUV Tucson 2022 फेसलिफ्ट मैं कई फीचर्स दिया गया है। जिसमें फुल टच स्क्रीन 10.5 इंच, मल्टी-एयर वेंटिलेशन सिस्टम, खुला हुआ हुडलेस डिजिटल गेज क्लस्टर शामिल है।

यह भी पढ़ें – संपत्ति विवाद में भतीजे ने अपने साथियों के साथ मिलकर किया धारदार हथियार से हमला अपने चाचा चाची पर

नई SUV Tucson 2.5 लीटर पेट्रोल और 1.6 लीटर टर्बो हाइब्रिड इंजन मिलेगा। इस इंजन के साथ कंपनी 8 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन देगी। इसके दमदार इंजन की बात करें तो यह 187 बीएचपी ताकत और 246 एनएम पीक टार्क जनरेटर करता है। वहीँ इसका टर्बो इंजन 226 BHP की ताकत और 264 पीक टार्क जनरेट करेगा। इस गाड़ी की बुकिंग कब से चालू होगी, कितना डाउन पेमेंट देना होगा अभी इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं है। यह भारत में कब तक आएगी इसके तारीख का भी अभी तक ऐलान नहीं हुआ है।


About Author

Ram Govind Kabiriya

Other Latest News