ऑटोमोबाइल, डेस्क रिपोर्ट। हुंडई की सबसे लग्जरी गाड़ी SUV Tucson का नया मॉडल 13 जुलाई को लांच होने वाला है। कंपनी ने इसके लॉन्चिंग को लेकर ऑफिशल अनाउंसमेंट भी कर दिया है। न्यू Tucson के ऑफिशियल पेज पर इसकी बुकिंग को लेकर भी एडवाइजरी जारी कर दी गई है। यह हुंडई भारतीय बाजार में मिलने वाली सबसे महंगी suv है। इसके मौजूदा मॉडल के एक शोरूम की कीमत तकरीबन 22.69 से 27.47 लाख तक की है।
Ranji Trophy: पहले दिन का खेल खत्म, यशस्वी ने खेली अर्धशतकीय पारी, जाने पूरा अपडेट
अनुमान है कि इसे ज्यादा एडवांस फीचर के साथ लांच किया जायेगा। भारतीय बाजार में लांच होने के बाद इसका मुकाबला फॉक्सवैगन टाइगन, जीप कंपास और सिट्रोन C5 एयरक्रॉस से होगा। Tucson नए फीचर के साथ तो जरूर लांच होगी पर इसमें इंजन पुराना ही मिलेगा। इसमें 2.0 लीटर का पेट्रोल और 2.0 लीटर का डीजल इंजन देखने को मिलेगा। इसका पेट्रोल इंजन 152 पीएस पर मैक्सिमम पावर के साथ 192 एनम का पीक टार्क जनरेट करेगा। साथ ही डीजल इंजन में 185 पीएस की पावर के साथ 400Nm का टार्क जनरेट करेगा।
Mandi Bhav: 22 जून 2022 के Today’s Mandi Bhav के लिए पढ़े सबसे विश्वसनीय खबर
टशन को एक हाइब्रिड और प्लग इन हाइब्रिड इंजन के साथ लाया जा रहा है जिसमें हाइब्रिड एडिशन 1.6 लीटर इनलाइन-4 टर्बो इंजन, एक 44.2kW इलेक्ट्रिक मोटर और 1.49kWh बैटरी पैक के साथ आएगा। न्यू Tucson के सेंटर कंसोल को 10 पॉइंट 3 इंच के दो टचस्क्रीन यूनिट सेलैस किया गया गई। इसमें टच स्क्रीन सिस्टम और ऐसी कंट्रोल के लिए एक एक यूनिट दिए गए हैं। इसमें पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर गियर लीवर को बदलने वाला स्विच गियर और एक इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक दिया गया है।
रात के काले आसमान में दिखी रहस्यमयी चमकीली वस्तु, जाने फिर क्या हुआ
कनेक्टिविटी के लिए केबिन में एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो इंटीग्रेशन, दो डिवाइस ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग सिस्टम, 64 कलर एमबीटिंग लाइटिंग और अन्य फीचर दिए गए हैं। इसके एक्सटीरियर की बात करें तो हैडलाइट्स में दोनों तरफ एलइडी डीआरएल के साथ नई ग्रिल नया हेडलैंप और 18 इंच के डुएल टोन एलॉय व्हील्स दिया गया है।
Bharat Band: अग्निपथ के विरोध में इन जगहों पर हुआ बंद का ऐलान
पीछे की तरफ टू-पीस LED टेल लाइट्स के लिए टूथ डिजाइन स्क्वायर स्क्वायर व्हील आर्च को शामिल किया गया है। पिछले मॉडल की तुलना में नया मॉडल लंबा और चौड़ा है। इसके व्हीलबेस में 3.4 इंच का बढ़ोतरी की गई है। नई टकसन को पिछले भिंड सीट पर हुंडई लोगों का सपोर्ट स्टेरिंग बिल नजर आएगा।