नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। टोयोटा ने आधिकारिक घोषणा की है कि कंपनी एक मई से ग्लैंजा हैचबैक और अर्बन क्रूजर सबकॉन्पैक्ट एसयूवी की कीमत बढ़ा सकती है। दरअसल कंपनी के इस स्टेटमेंट में कहा गया है कि इनपुट कॉस्ट के चलते इन गाड़ियों की कीमत में बढ़ोतरी करना जरूरी हो गया है, लेकिन इनकी कीमतों में कितना बढ़ोतरी होगी इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है।
यह भी पढ़ें – Khargone curfew: घरों में ही होगी ईद की नमाज, 2 और 3 मई को लागू रहेगा कर्फ्यू
एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार टोयोटा के दोनों गाड़ियां ब्रांच और अर्बन क्रूजर के अलग-अलग वेरिएंट्स के मॉडल के हिसाब से उनकी कीमतों में 2% तक की बढ़ोतरी हो सकती है। 2 महीने के अंतराल में ही टोयोटा ने यह दूसरी बार अनाउंसमेंट किया है जिसमें प्राइस हाइक की बात कही गई है। इससे पहले पिछले महीने फाइनेंसियल ईयर की शुरुआत में ही कंपनी ने 4% तक की बढ़ोतरी की घोषणा कर चुकी है।
यह भी पढ़ें – Jabalpur News: फेल होने के बाद छात्रा ने लगायी खुद को आग, अस्पताल में हुई मौत
मारुति बलेनो और विटारा ब्रेजा की सिस्टर मॉडल्स है यह दोनों गाड़ियां टोयोटा ग्लैंजा और अर्बन क्रूजर। 2018 में मारुति सुजुकी और टोयोटा ने साझेदारी की थी कि इस मॉडल्स के तहत मारुति सुजुकी टोयोटा को गाड़ियां सप्लाई करेगा। आपको बता दें कि टोयोटा ग्लैंजा का भारतीय बाजार में बेस मॉडल का एक्स शोरूम कीमत 6.29 लाख रुपए और टॉप वैरियंट का कीमत 9.29 लाख रुपए है। वही अर्बन क्रूजर की बात करें तो इसकी कीमत ₹8,86,000 से लेकर ₹11,58,000 तक है यह कीमत दिल्ली की है।
यह भी पढ़ें – महंगाई ने एक बार फिर कसी कमर, एलपीजी सिलेंडर ₹102.50 हुआ महंगा
टोयोटा ग्लैंजा 1.2 लीटर नेचुरल एस्पायरेटेड इंजन के साथ 8 पॉइंट 5 एचपी का पावर और 113nm का टॉर्च जनरेट करता है। इस गाड़ी में पांच हाई स्पीड दिया गया है मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों में वही अर्बन क्रूजर में मैनुअल में 5 स्पीड और ऑटोमेटिक में 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर मिलता है। फिलहाल अर्बन क्रूजर 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 103 एचपी का पावर और 138 nm का पिक टार्क जनरेट करता है।