नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। रेनॉल्ट फ्रांस की जानी-मानी कंपनी जिसका भारतीय बाजार में एक अलग ही रुतबा है। यह कंपनी अपनी गाड़ी क्विड के लिए अच्छी खासी लोकप्रिय हुई थी क्योंकि यह आम लोगों के बजट में मौजूद गाड़ी थी। जिसको आप ₹50 हजार के डाउन पेमेंट देकर भी खरीद सकते थे। कंपनी इस महीने में भारत में बेची जाने वाली अपनी सभी गाड़ियों Kwid, Triber और Kiger पर डिस्काउंट देने का ऐलान किया है।
यह भी पढ़ें – दादा दादी बनाओ या पांच करोड़ रुपए दो, बेटे बहु के खिलाफ कराया कैसे दर्ज जानें मामला
यह तीनों गाड़ियां है मैनुअल और ऑटोमेटिक ऑप्शन के साथ आती है। यहां हम आपको इसके ऑफर के बारे में जानकारी दे रहे हैं लेकिन अलग डीलर के पास यह डिस्काउंट अलग अलग हो सकता है। अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी रनों के शोरूम में ऑफर के बारे में जान सकते हैं।
यह भी पढ़ें – इस तरह से आम को देखकर पहचान सकते हैं आप कि यह मीठा है या नहीं, जाने सही आम की परख
रीनॉल्ट ने अपनी कार KWID को मार्च में अपडेट करके वापस से लांच किया था। इसमें कई फीचर लिस्ट अपग्रेड किए गए थे। इस गाड़ी के 2021 वाले मॉडल पर कंपनी ₹35000 तक के लाभ दे रही है। इसके अलावा ₹37000 तक का लॉयल्टी बेनिफिट्स और अपने रिलाइव स्क्रेपेज प्रोग्राम के तहत ₹10000 तक का एक्सचेंज बेनिफिट ऑफर कर रही है। अगर आप 2022 मॉडल क्विड लेने का प्लान कर रहे हैं तो रीनॉल्ट के रिलीव स्क्रेपेज प्रोग्राम के तहत ₹25000 तक लॉयल्टी बेनिफिट से ₹37000 तक और ₹10000 तक का लाभ मिलेगा।
यह भी पढ़ें – विश्व की सबसे मूल्यवान कंपनी Apple को पछाड़कर ये कंपनी आई आगे
रेनॉल्ट की दूसरे कार TRIBER एमपीवी पर 35 हजार रुपए तक का लाभ मिलेगा। इस पर ₹44000 तक का लॉयल्टी बेनिफिट्स और रिलाइव स्क्रेपेज प्रोग्राम के तहत ₹10000 तक एक्सचेंज बेनिफिट का ऑफर है।
रेनॉल्ट की तीसरी गाड़ी KIGER पर पर ₹55000 का स्पेशल लॉयल्टी बेनिफिट ₹10000 तक का कॉरपोरेट डिस्काउंट और ₹10000 तक की रैली लाइव स्क्रेपेज प्रोग्राम के तहत एक्सचेंज बेनिफिट का ऑफर है।