MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

क्या कल भारतीय शेयर बाजार में कारोबार होगा? जानिए निवेशकों में इसे लेकर क्यों बना हुआ है कन्फ्यूजन?

Written by:Rishabh Namdev
Published:
क्या कल यानी सोमवार 8 सितंबर को भारतीय शेयर बाजार में कारोबार होगा? दरअसल, महाराष्ट्र सरकार द्वारा ईद मिलाद-उल-नबी के मौके पर सार्वजनिक अवकाश का ऐलान किया गया है, जिसके चलते अब शेयर मार्केट के निवेशकों में इसे लेकर कन्फ्यूजन बना हुआ है।
क्या कल भारतीय शेयर बाजार में कारोबार होगा? जानिए निवेशकों में इसे लेकर क्यों बना हुआ है कन्फ्यूजन?

__indian stock market

8 सितंबर को ईद मिलाद-उल-नबी के मौके पर भारतीय शेयर बाजार में अवकाश रहेगा या नहीं, इसे लेकर अब कन्फ्यूजन बना हुआ है। दरअसल, महाराष्ट्र सरकार की ओर से इस दिन सार्वजनिक अवकाश का ऐलान किया गया है। बता दें कि इस दिन मुस्लिम समुदाय से जुड़े लोग ईद-ए-मिलाद का जुलूस निकालेंगे, जिसके कारण महाराष्ट्र सरकार ने यह फैसला लिया है। 8 सितंबर सोमवार का दिन है और हफ्ते के पहले दिन निवेशकों को बाजार खुलने का इंतजार रहता है।

लेकिन महाराष्ट्र सरकार के इस सार्वजनिक ऐलान के बाद कन्फ्यूजन क्रिएट हो गया है कि इस दिन शेयर बाजार में ट्रेडिंग होगी या नहीं। ऐसे में अगर आप भी इस कन्फ्यूजन में हैं कि सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में कारोबार होगा या नहीं, तो हम आपको इस खबर में इसकी जानकारी दे रहे हैं।

क्या सोमवार 8 सितंबर को भारतीय शेयर बाजार में कारोबार होगा?

जानकारी दें दें कि सोमवार 8 सितंबर को भारतीय शेयर बाजार में कारोबार होगा। इस दिन NSE और BSE खुले रहेंगे। हालांकि निवेशकों को इस कन्फ्यूजन से बचने के लिए बीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट bseindia.com पर 2025 में शेयर बाजार की छुट्टियों की लिस्ट देखने की सलाह दी जाती है। इसके लिए आप वेबसाइट पर जा सकते हैं, जहां ऊपर ट्रेडिंग हॉलीडे टूलबार पर क्लिक करके यह जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस लिस्ट के मुताबिक देखा जाए तो 12 मई 2025 को बुद्ध पूर्णिमा का त्योहार पड़ने के बावजूद भी भारतीय शेयर बाजार में कारोबार किया गया था। यही कारण है कि 8 सितंबर को भी BSE और NSE खुले रहेंगे।

अवकाश की लिस्ट पर नजर डालें

दरअसल, अवकाश की लिस्ट पर नजर डालें तो शेयर बाजार में सितंबर महीने में कोई भी अवकाश नहीं है। 2025 सितंबर में रविवार और शनिवार छोड़कर कोई भी अवकाश नहीं आ रहा है। यानी कोई भी कारोबारी हफ्ता छोटा नहीं होगा। रविवार और शनिवार को छोड़कर हफ्ते के बाकी दिन व्यापारिक गतिविधियां देखने को मिलेंगी। अक्टूबर 2025 में शेयर बाजार में 3 दिन छुट्टी रहेगी। दरअसल, 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती है, साथ ही दशहरा भी है। इसके अलावा 21 अक्टूबर को दिवाली के मौके पर और 22 अक्टूबर को दिवाली बलिप्रतिपदा के चलते छुट्टियां रहेंगी। नवंबर में 5 नवंबर को गुरु नानक देव प्रकाश पर्व और 25 दिसंबर को क्रिसमस की छुट्टी रहेगी।