भारत की बेस्ट सेलिंग वैन, 11 साल बाद अपने नए अवतार में कर रही वापसी

Updated on -

ऑटोमोबाइल, डेस्क रिपोर्ट। देश के दिग्गज ऑटो मेकर कंपनी मारुति सुजुकी साल 2022 के सितंबर माह के आसपास अपनी मोस्ट सेल कार “इको वेन” की नई जनरेशन को भारतीय बाजार में लांच कर सकता है। इस समय कंपनी का फोकस इस वन के निर्यात पर है, इसलिए इस ने इस वाहन के निर्यात में दोगुना इजाफा कर दिया है।

यह भी पढ़ें – बुखार में इन चीजों का सेवन कतई ना करें, वरना और बिगड़ जाएगी तबीयत

कुछ दिन पहले ही इसने अपने ईको के पुराने वर्जन को बंद किया है, क्योंकि उसमें फीचर्स काफी पुराने हो गए थे और सेफ्टी फीचर के मामले में वह सिर्फ एक स्टार ही हासिल कर पाई थी। जिसकी वजह से कंपनी ने यह कदम उठाया। फैमिली पैक व लोडिंग वाहन के तौर पर काम आने वाली यह गाड़ी, ओमनी के विकल्प पर निकाली गई थी। इस गाड़ी की काफी अच्छी सेल है। इसकी जिसकी वजह से अब कंपनी इसके नई जनरेशन की ओर तेजी से काम कर रही है।

यह भी पढ़ें – आरोपी को हथकड़ी लगाकर कोर्ट में किया पेश, कोर्ट ने पुलिस को लगाई फटकार

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मारुति सुजुकी ईको का वित्त वर्ष 2022 में देश का सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 यात्री वाहनों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। कंपनी ने माना है कि यदि इसके लुक में और भी बदलाव किया जाएँ, साथ ही नए अपडेट किया जाए तो इसकी बिक्री में इजाफा देखने को मिल सकता है। अगर पिछले वित्त वर्ष की बात करें तो ईगो ने 1000 से कम यूनिट निर्यात किया था। वहीँ कंपनी इस बार नए सिरे से निर्यात करने के लिए ध्यान केंद्रित कर रही है, ताकि इस वाहन की निर्यात में 2 गुना बढ़ोतरी की जा सके।

यह भी पढ़ें – Mandi bhav: 1 जून 2022 के Today’s Mandi Bhav के लिए पढ़े सबसे विश्वसनीय खबर

भारत के अलावा अन्य देशों में भी इस वैन को पॉपुलर बनाने के लिहाज से इस कंपनी ने इस गाड़ी का लुक चेंज करने पर फोकस किया है। कंपनी इसमें नई जनरेशन इको के साथ-साथ पावर स्टीयरिंग का उपयोग करने के लिए ग्राहकों को देगी। साथ ही स्लाइडिंग दरवाजों के साथ 7 सीटर मॉडल उपलब्ध रहेगा।

यह भी पढ़ें – Bank Holiday : बैंक जाने का बना रहे प्लान तो उससे पहले चेक कर ले, जून में कब-कब रहेंगी बैंक बंद

आपको बता दें कि इसने पहली बार भारतीय बाजार में 2010 में अपना रुख किया था। इसके लॉन्चिंग के बाद से ही इस गाड़ी की एक लाख से ज्यादा यूनिट बिक गई थी। 2018 तक देश भर में कम से कम पांच लाख से ज्यादा यूनिट्स बेचने में कंपनी ने सफलता हासिल की थी। 31 मार्च 2022 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष तक कंपनी ने इस मॉडल के हर महीने एवरेज 9 हजार 500 वाहन भारतीय बाजार में बेचे हैं। इसके अलावा कंपनी compact ऑफ डोर 552 जिम्मी को भी पेश करने की तैयारी किए हुए हैं। जिसका मुकाबला महिंद्रा थार से होगा।


About Author

Ram Govind Kabiriya

Other Latest News