IndiGo Airlines: इंडिगो एयरलाइन ने अब एक बड़ा मुकाम हासिल किया हैं। दरअसल अब इंडिगो एयरलाइन दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी एयरलाइन बन गई हैं। जानकारी के अनुसार भारतीय विमानन सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी इंडिगो ने अब मार्केट कैप के मामले में साउथवेस्ट एयरलाइन्स (Southwest Airlines) को पीछे छोड़ दिया है। जानकारी के मुताबिक अब इंडिगो एयरलाइन्स (IndiGo Airlines) का अब टोटल मार्केट कैप 17.6 अरब डॉलर हो चुका है।
दरअसल इंडिगो ने साउथवेस्ट एयरलाइन्स को पीछे छोड़ा है जिसका कुल मार्केट कैप 17.3 अरब डॉलर रह गया है। हालांकि अभी 30.4 अरब डॉलर के मार्केट कैप के साथ डेल्टा एयरलाइन्स (Delta Air Lines) दुनिया में पहले नंबर पर हैं। इसी के साथ 26.5 अरब डॉलर मार्केट कैप के साथ रयान एयर (Ryanair Holdings) दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी है।
कंपनी के शेयर में बड़ा उछाल:
वहीं इंडिगो द्वारा यह उपाधि हासिल कर लेने के चलते बुधवार को कंपनी के शेयर एनएसई और बीएसई पर अच्छा प्रदर्शन करते हुए नजर आए थे। जानकारी के अनुसार अभी तक इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन (Interglobe Aviation) के शेयर पिछले करीब 6 महीने में तकरीबन 50 फीसदी चढ़ चुके हैं। हालांकि भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ही है।
जानें बाकि एयरलाइन्स का हाल:
वहीं ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक, इस लिस्ट में एयर चाइना (Air China) 14.5 अरब डॉलर के चलते 5वें स्थान पर मौजूद हैं, जबकि 14.3 अरब डॉलर के साथ सिंगापुर एयरलाइन्स (Singapore Airlines) 6वें स्थान पर हैं, इसी के साथ 14.3 अरब डॉलर के साथ यूनाइटेड एयरलाइन्स (United Airlines) 7वें नंबर पर मौजूद हैं और 13.2 अरब डॉलर मार्केट कैप के साथ टर्किश एयरलाइन्स (Turkish Airlines) 8वें नंबर पर है।