LIC Policy 2022: रोजाना करें 233 का निवेश और पाएं एकमुश्त 17 लाख, जानें नियम-पात्रता

Pooja Khodani
Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। LIC Policy 2022: एक तरफ 4 मई बुधवार को भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की बीमा कंपनी का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) लॉन्च होगा। भारत सरकार (GOI) ने LIC IPO के लिए प्राइस बैंड ₹902 से ₹949 प्रति इक्विटी शेयर तय किया है, इसके तहत पॉलिसीधारकों को ₹60 की छूट और एलआईसी कर्मचारियों को ₹45 की छूट की घोषणा की गई है।वही दूसरी तरफ हम आपको बताने जा रहे है एलआईसी की एक ऐसी पॉलिसी के बारे में जिसमें आप थोड़ा सा निवेश कर एकमुश्त 17 लाख रुपए पा सकते है।

कर्मचारियों को तोहफा, मानदेय में 2500 की वृद्धि, अधिसूचना जारी, खाते में आएंगे 15000 रुपए

दरअसल, अगर आप भविष्य (Future Planning) को लेकर चिंतित है और निवेश (LIC Investment) का प्लान बना रहे है तो भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India) की जीवन लाभ पॉलिसी आपके लिए बेहतर आप्शन है। यह एक नॉन लिंक्ड पॉलिसी(non linked policy) है और इसका शेयर मॉर्केट (Share Market) से कोई संबंध नहीं है। यह एक लिमिटड प्रीमियम प्लान है। LIC की जीवल लाभ पॉलिसी को लेने के लिए कम से कम उम्र 8 वर्ष जरूर होनी चाहिए।

LIC Jeevan Labh Policy के तहत आप 10 साल तक रोजाना 233 रुपये की बचत करके कुल 855107 रुपये जमा कर सकेंगे।यह रकम मैच्योरिटी यानी 39 साल की उम्र पर दी जाएगी, जो 17,13,000 रुपये होगी। इसके लिए आपको तीन 16 साल, 21 साल और 25 साल की अवधि वाले ऑप्‍शन मिलेंगे। आपको कम से कम सम एश्योर्ड 2 लाख रु का लेना ही होगा, वैसे इसकी मैक्‍सीमम लिमिट कोई नहीं है। अगर बात प्रीमियम की करें तो 16 साल की पॉलिसी पर आपको 10 साल तक प्रीमियम देना होगा। जबक‍ि 21 साल की पॉलिसी के लिए 15 साल और 25 साल की पॉलिसी (LIC Jeevan Labh Policy) लेने वालों को 16 तक प्रीमियम भरना होगा।

SSC CGL 2021: टियर-1 की Answer Key जारी, 7 मई तक दर्ज करें आपत्ति, ऐसे करें डाउनलोड

खास बात ये है कि अगर पॉलिसी धारक की मृत्यु, पालिसी अवधि के दौरान होती है और उसने मृत्यु तक सभी प्रीमियम का भुगतान किया है, तो उसके नॉमिनी को मृत्यु लाभ के रूप में मृत्यु पर मिलने वाली बीमित रकम, सिंपल रिवर्सनरी बोनस और फाइनल एडीशन बोनस (अगर कुछ है तो) का भुगतान किया जाता है, इसका मतलब यह है कि नॉमिनी को अतिरिक्त बीमा राशि मिलेगी।

कैसे मिलेंगे 17 लाख

जिस व्यक्ति ने 10 साल में 8.22 लाख रु का प्रीमियम अदा किया है उसे 16 साल बाद सम एस्योर्ड के रूप में 10 लाख रु के अलावा 6,88,00 रुपए का रिविजनरी बोनस भी मिलेगा। इसके साथ ही फाइनल एडिशनल बोनस के रूप में 25000 रपए दिए जाएंगे लिहाजा कुल रकम 17,13,000 रुपए होगी। 10 साल में 8,22,900 रुपए के बदले मैच्योरिटी पर 17,13,000 रुपए मिलेंगे।वही 119 रुपए जमा करता है तो 16 लाख मिलेंगे यानि यदि  कोई24 साल की उम्र में 21 साल के टर्म प्लान में रोजाना 119 रुपये निवेश करता है तो उसे 45 साल की उम्र में कुल 16,19,200 रुपये का अनुमानित रिटर्न हासिल होगा।

एलआईसी जीवन लाभ की मुख्य विशेषताएं

  • यह योजना आपको 16 साल, 21 साल या 25 साल के विभिन्न विकल्पों के साथ पॉलिसी कार्यकाल चुनने की अनुमति देती है।
  • यह मूल रूप से एक नोन-लिंक्ड, सीमित प्रीमियम भुगतान अवधि पॉलिसी है।यह मूल रूप से व्यक्तिगत निवेशकों के लिए डिज़ाइन किया गया है।
  • आपको प्रीमियम भुगतान अवधि का विकल्प भी मिलेगा जिसमें 10 वर्ष, 15 वर्ष या 16 वर्ष शामिल होंगे।यह वार्षिक, अर्ध-वार्षिक, त्रैमासिक, मासिक प्रीमियम भुगतान आवृत्ति के साथ आता है।
  • यह एक ऋण सुविधा के साथ आता है। ऐसे मामले में जहां पॉलिसीधारक ने लगातार 3 साल के लिए प्रीमियम का भुगतान किया है और यदि पॉलिसी समर्पण मूल्य तक पहुंच गई है तो बीमाधारक ऋण सुविधा का लाभ उठा सकेगा।
  • पॉलिसी जारी करने की तारीख से 15 दिनों की निःशुल्क जाँचने की अवधि प्रदान करता है।2 साल की पुनरुद्धार अवधि प्रदान करता है।पॉलिसीधारक बकाया भुगतान के साथ-साथ ब्याज और अन्य खर्चों का भुगतान करके पॉलिसी को पुनर्जीवित कर सकता है।

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News