नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। देश की विश्वसनीय व सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki India Ltd) ने शुक्रवार को अपनी सबसे सस्ती 7 सीटर एमपीवी अर्टिगा फेसलिफ्ट लॉन्च की है। इस न्यू जेनरेशन Maruti Suzuki Ertiga 2022 MPV (मारुति सुजुकी अर्टिगा 2022 एमपीवी) को आधिकारिक तौर पर भारत में कई अपडेट के साथ लॉन्च किया गया है। भारतीय बाजार में इसकी एक्स शोरूम कीमत 8.35 लाख रुपये रखी गई है। जो ZXi+ वैरिएंट 12.79 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती है। यह पहली बार है जब मारुति अर्टिगा के टॉप-ऑफ-द-लाइन ZXi वैरिएंट पर सीएनजी का ऑप्शन दे रही है। साथ ही इसमें कई एडवांस फीचर्स और टेक्नोलॉजी मिलेगी। इसके अलावा कार के लुक की बात करें तो इसे स्पोर्टी बनाने के लिए भी कई बदलाव किए गए हैं।
आपको बता दें कि नई लेटेस्ट Ertiga चार ट्रिम्स और 11 ब्रॉड वैरिएंट्स में उपलब्ध है। VXi, ZXi और ZXi+ में तीन ऑटोमैटिक ऑप्शन दिए गए हैं, जबकि CNG विकल्प भी दो वैरिएंट्स VXi और ZXi में उपलब्ध है। वहीं नई अर्टिगा में 7 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।, जिसमें पर्ल आर्कटिक व्हाइट, स्प्लेंडिड सिल्वर, पर्ल डिग्निटी ब्राउन, मैग्मा ग्रे, ऑबर्न रेड, मिडनाइट ब्लैक शेड्स और प्राइम ऑक्सफोर्ड ब्लू शामिल हैं।
नई अर्टिगा में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए के-सीरीज 1.5-लीटर डुअल वीवीटी इंजन मिलता है। इस इंजन को एमपीवी द्वारा दी जाने वाली ईंधन दक्षता को और बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, जबकि पिछले मॉडल वाले 4-स्पीड ऑटोमैटिक यूनिट को हटाकर 6-स्पीड यूनिट दिया गया है। मॉडल पर पैडल शिफ्टर्स भी उपलब्ध हैं। और इसके पेट्रोल इंजन में मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 20.51 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। वहीं, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 20.30 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। जबकि सीएनजी मोड में नई अर्टिगा का माइलेज 26.11 किमी प्रति किलोग्राम है।
2022 मारुति सुजुकी एर्टिगा फेसलिफ्ट, अपने टॉप-स्पेक ZXi + ट्रिम में, 7-इंच स्मार्टप्ले प्रो इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन से लैस है जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्लेको सपोर्ट करते हैं। इसमें अन्य फीचर्स में 4 एयरबैग, ईबीडी और बीए के साथ एबीएस, हिल-होल्ड असिस्ट, ईएसपी, आईएसओफिक्स माउंट, पार्किंग कैमरा, क्रूज कंट्रोल, ऑटो हेडलैंप, इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल ओआरवीएम, एयर-कूल्ड कपहोल्डर और तीनों पंक्तियों के लिए एसी वेंट शामिल हैं। साथ ही 40 से ज्यादा फीचर्स के साथ सुजुकी कनेक्ट कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और एक ऑनबोर्ड वॉयस असिस्टेंट भी दिया गया है।