माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला के बेटे जैन नडेला का निधन, जानिए कैसे

Amit Sengar
Updated on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प के सीईओ (Microsoft Ceo) सत्या नडेला (Satya Nadella) के बेटे जैन नडेला (Zain Nadella) का निधन हो गया है वह 26 साल के थे और सेरेब्रल पाल्सी बीमारी के साथ पैदा हुए थे के मुताबिक जेन नडेला ने सोमवार सुबह अंतिम सांस ली।

यह भी पढ़े…खार्किव में बमबारी में एक भारतीय छात्र की मौत

सॉफ्टवेयर निर्माता ने अपने कार्यकारी कर्मचारियों को एक ईमेल में बताया कि ज़ैन का निधन हो गया है. इस संदेश में एग्जीक्यूटिव्स से उनके परिवार के लिए प्रार्थना करने के लिए कहा गया है बता दें कि 2014 में सीईओ की भूमिका निभाने के बाद से, सत्या नडेला डिसएबिलिटी से पीड़ित यूजर्स को बेहतर सेवा देने के लिए डिजाइनिंग प्रोडक्ट्स पर जोर दे रहे थे उन्होंने ज़ैन के साथ मिले अनुभवों को भी साझा किया। पिछले साल Children’s Hospital ने नडेला दंपति के साथ मिलकर Zain Nadella Endowed Chair in Pediatric Neurosciences की स्थापना की थी। ज़ैन का अधिकांश इलाज इसी अस्पताल में हुआ था।

यह भी पढ़े…MP Government College: 2 मार्च से आवेदन कर सकेंगे अतिथि विद्वान, 4 अप्रैल को होगा अलॉटमेंट

जेन का जन्म 1996 में हुआ था। नडेला कहते थे कि उनके बेटे के आने से उनकी जिंदगी में महत्वपूर्ण मोड आया। उन्होंने कहा था कि ज़ैन ने उन्हें दिव्यांग लोगों को बेहतर ढंग से समझने में मदद की है।

यह भी पढ़े…पंचायत चुनाव: HC ने खारिज की उम्मीदवारों की खर्च सीमा तय करने की याचिका, हस्तक्षेप से इंकार

बच्चों के अस्पताल के सीईओ जेफ स्परिंग ने अपने बोर्ड को एक संदेश में लिखा, “ज़ैन को संगीत की अच्छी पकड़ थी। उसकी उज्ज्वल मुस्कान और अपने परिवार और अपने प्रियजनों को उनके द्वारा दी गई खुशी के लिए याद रखा जाएगा।”

यह भी पढ़े…VMMC SJH Vacancy 2022 : जूनियर रेजिडेंट पदों पर निकली भर्ती

क्या है सेरेब्रल पाल्सी
सत्या नडेला की किताब वर्ष 2017 में आई थी जिसमें उन्होंने सेरेब्रल पाल्सी से जूझ रहे अपने बेटे से जुड़ी कई बातों का जिक्र किया था। सेरेब्रल पाल्सी एक न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर होता है जो बच्चों की शारीरिक गति, चलने-फिरने की क्षमता को प्रभावित करता है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News